scorecardresearch
 

ऋषि कपूर के निधन से दुखी पाकिस्तान, सोशल मीड‍िया पर सितारों ने जताया दुख

जहां बॉलीवुड के सेलेब्स और भारत के फैन्स ऋषि के निधन पर दुख जाता रहे हैं वहीं अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भी प्रतिक्रिया दिया है. मावरा ने इंस्टाग्राम पर ऋषि और नीतू कपूर संग खिंचवाई फोटो शेयर करते हुए पोस्टलिखा है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन संग ऋषि और नीतू कपूर
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन संग ऋषि और नीतू कपूर

Advertisement

कपूर खानदान के छोटे बेटे ऋषि कपूर ने आज 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋषि अपने आखिरी समय में भी अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सों को हंसाते रहे. अब फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा उनकी कमी को महसूस किया जाएगा. ऋषि सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के भी फेवरेट थे.

मावरा होकेन से थी अच्छी दोस्ती

जहां बॉलीवुड के सेलेब्स और भारत के फैन्स ऋषि के निधन पर दुख जाता रहे हैं वहीं अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भी प्रतिक्रिया दिया है. मावरा ने इंस्टाग्राम पर ऋषि और नीतू कपूर संग खिंचवाई फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''लोग कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा महसूस करवाया...' मैं जितनी बार आपसे मिली, मैंने आपकी दयालुता को, मजाकिया अंदाज उर्दू भाषा की ओर आपके आदर को और खाने के समय दोनों मुल्कों के बारे में किए विचार-विमर्श को याद रखा. भगवान आपको शांति दे ऋषि कपूर. आप हमेशा वो लीजेंड रहेंगे जो आप हैं. मैं आपको हमेशा प्यार के साथ याद रखूंगी.'

Advertisement

ऋष‍ि कपूर-इरफान खान को यहां दें श्रद्धांजल‍ि

View this post on Instagram

“..People will never forget how you made them feel...” For each time I’ve met you, I remember your kindness, humour, your admiration for Urdu & our extensive discussions on food from both sides of the border.. RIP #RishiKapoor You shall continue to be the Legend that you are.. I’ll always remember you fondly 💔

A post shared by MAWRA HOCANE (Hussain) (@mawrellous) on

वहीं पाकिस्तानी यूट्यूब आर्टिस्ट शाहवीर जाफरी ने इरफान खान और ऋषि कपूर दोनों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'यकीन नहीं हो रहा. मैं उलझन में हूं. एक ही साल में इतना कुछ बुरा कैसे हो सकता. अभी तो बस इस साल की शुरुआत ही हुई थी. भगवान आप दोनों को शांति दे.'

View this post on Instagram

Unreal. It’s confusing me at this point. How can so much “bad” take place in a single year. A year that has just started. Rest In Peace.

A post shared by Shahveer (@shahveerjay) on

आखिरी समय तक जिंदादिल बने रहे ऋषि, मेडिकल स्टाफ का करते रहे मनोरंजन

बता दें कि मावरा होकेन, ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क भी गई थीं. वहां उन्होंने अपना इलाज करवा रहे ऋषि कपूर का हाल लिया था. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी.

Advertisement

नरगिस के मनाने पर पहली बार पर्दे पर आए थे ऋषि कपूर, पिता संग किया काम

ऋषि कपूर पिछले 2 सालों से अपने कैंसर का इलाज करवा रहे थे. वे न्यूयॉर्क से भारत वापस आकर फिल्मों में काम करना चाहते थे. उन्होंने दीपिका पादुकोण संग फिल्म साइन भी कर ली थी. अफसोस अब उनके फैन्स उन्हें कभी बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे.

Advertisement
Advertisement