लगभग 47 साल पहले ऋषि कपूर के पिता राज कपूर ने 1968 में 'मेरा नाम जोकर' के साथ ऋषि कपूर को लांच किया था. उस फिल्म की शूटिंग कुनूर में हुई थी. अब लगभग 47 साल बाद ऋषि कपूर फिर से उसी जगह पर अपनी फिल्म 'कपूर एंड संस' की शूटिंग कर रहे हैं.
अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' से बात करते हुए ऋषि कपूर ने कहा, 'नीले-नीले पर्वत नीलगिरि पहाड़ के पास कुनूर में ही मेरे पिता राज कपूर ने फिल्म 'मेरा नाम जोकर ' के साथ मुझे लांच किया था, उन दिनों मैं 18 साल का था, और अब 68 साल का हो गया हूं, और इस उम्र में 90 साल के दादाजी का किरदार निभा रहा हूँ.' ऋषि कपूर आगे कहते हैं, 'ये फिल्म चले या न चले लेकिन जो मेरे फैंस हैं उन्हें ये फिल्म जरूर अच्छी लगेगी'.
फिल्म 'कपूर एंड संस ' में ऋषि कपूर के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा , आलिया भट्ट और पाकिस्तान के मशहूर एक्टर फवाद खान हैं. फिल्म का डायरेक्शन शकुन बत्रा कर रहे हैं.