scorecardresearch
 

पत्नी नीतू संग भारत लौट रहे हैं ऋषि कपूर? वायरल फोटो सच या झूठी है खबर

सोशल मीडिया पर एक्टर ऋषि कपूर-नीतू कपूर की एक फैन संग फोटो वायरल हो रही है. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ऋषि कपूर पत्नी संग भारत लौट रहे हैं. वायरल तस्वीर न्यूयॉर्क एयरपोर्ट की बताई जा रही है. मालूम हो पिछले साल सितंबर से ऋषि कपूर पत्नी नीतू के साथ न्यूयॉर्क में हैं.

Advertisement
X
ऋषि कपूर-नीतू कपूर
ऋषि कपूर-नीतू कपूर

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक्टर ऋषि कपूर-नीतू कपूर की एक फैन संग फोटो वायरल हो रही है. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ऋषि कपूर पत्नी संग भारत लौट रहे हैं. वायरल तस्वीर न्यूयॉर्क एयरपोर्ट की बताई जा रही है. मालूम हो पिछले साल सितंबर से ऋषि कपूर पत्नी नीतू के साथ न्यूयॉर्क में हैं. वहां वे कैंसर का ट्रीटमेंट ले रहे हैं.

अभी तक ऋषि कपूर और नीतू कपूर की तरफ से भारत आने को लेकर पुष्टि नहीं की गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो को फेक भी कहा जा रहा है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह 4 घंटे पहले ऋषि कपूर द्वारा किया गया ट्वीट है.

4 सितंबर को एक्टर का बर्थडे था. अपने ट्विटर पेज पर ऋषि कपूर ने 4 घंटे पहले एक ट्वीट कर रेस्टोरेंट की क्लास लगाई है.

Advertisement

View this post on Instagram

Welcome back Rishi Sir 🙏. Our follower snapped #rishikapoor #neetusingh at the New York airport. Turkey are heading back home and are expected to touchdown Mumbai #neetusingh #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

दरअसल, बर्थडे डिनर के लिए ऋषि पत्नी नीतू संग जिस रेस्टोरेंट गए थे वहां की बढ़ी हुई कीमतों और एरोगेंसी पर एक्टर ने भड़ास निकाली. एक्टर ने रेस्टोरेंट के बारे में ट्वीट कर लिखा- ''निराशाजनक, ओवर रेटेड और बहुत महंगा और एरोगेंट. मैं इसकी बिल्कुल भी सिफारिश नहीं करूंगा.''

अब ऋषि कपूर के भारत लौटने में कितनी सच्चाई है इस बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. वैसे ये बात किसी से छिपी नहीं है कि ऋषि को देश लौटने की जल्दी है. वे कई महीनों से विदेश में हैं. उन्हें अपने शहर और घर की याद सता रही है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था वे घर वापस आकर गणेश चतुर्थी को सेलिब्रेट करना चाहते हैं. मोदक खाना चाहते हैं.

ऋषि कपूर अपने घर को ही नहीं बल्कि एक्टिंग को भी मिस कर रहे हैं. न्यूयॉर्क में बॉलीवुड सेलेब्स उनकी सेहत का हाल-चाल लेने के लिए पहुंचते रहते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement