दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने फिल्मकार करन जौहर के तहत धर्मा प्रोडक्शन के साथ 'हैट्ट्रिक' बना ली है. इस प्रोडक्शन के साथ कपूर ने 'अग्निपथ', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'कपूर एंड संस' सहित तीन फिल्में कर ली हैं.
इस उपलब्धि को अभिनेता ने ट्विटर पर साझा किया. ऋषि कपूर ने ट्वीट किया , 'मैंने 'अग्निपथ', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'कपूर एंड सन्स' सहित तीन फिल्में कर धर्मा प्रोडक्शन के साथ 'हैट्रिक' बना ली है.'
Aahh!!Without sounding immodest,somebody just pointed out-I scored a "Hat trick"with Dharma! Agneepath,SOTY,K&S. Not bad,Cricket in the air!
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 25, 2016
करन द्वारा निर्मित फिल्म में अभिनेता के अलावा फवाद खान, सिद्धार्थ कपूर, आलिया भट्ट, रजत कपूर और रत्ना पाठक शाह भी हैं.
फिल्मकार यश जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन का निर्माण 1979 में किया था. 2004 में उनके निधन के बाद उनके बेटे करन ने इसका कार्यभार संभाला.
इस प्रोडक्शन के तहत बनने वाली पहली फिल्म 1980 में आई 'दोस्ताना' थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और जीनत अमान मुख्य भूमिकाओं में थे.