scorecardresearch
 

जब ऋषि कपूर ने छुए आशा ताई के पैर...

कलर्स के स्टारडस्ट अवार्ड इवेंट में बॉलीवुड के सीनियर एक्टर ऋषि कपूर ने गायि‍का आशा भोंसले के पैर छूकर आशीर्वाद लिया...

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

बॉलीवुड में पिछले 6 दशक से अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली मेलडी क्वीन आशा भोंसले से बॉलीवुड के सीनियर एक्टर ऋषि कपूर ने स्टारडस्ट अवार्ड इवेंट में पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

लता मंगेशकर ने ऋषि कपूर को साईं बाबा की मूर्ति भेंट की

Advertisement

हाल में कलर्स के इवेंट स्टारडस्ट अवार्ड पर बॉलीवुड की सभी बड़ी हस्तियां दिखीं. इस मौके पर कई यादगार लम्हें भी बने. इस इवेंट के होस्ट मनीष पॉल ने आशा ताई को स्टेज पर आने की रिक्वेस्ट की और उनके गाए गाने 'हमको तुमने देखा' गाने की फरमाइश की.

ऋषि कपूर ने कहा, तैमूर पर बहस छोड़ अपना काम करो

गाने के बीच में ही आशा ताई ने सामने बैठे ऋषि कपूर की ओर इशारा करते हुए कहा कि 'वो रहा मेरा हीरो' क्योंकि इस गाने को ऋषि कपूर के ऊपर फिलमाया गया था.

जॉन्टी रॉड्स की बेटी से ऋषि कपूर ने की तैमूर की तुलना

आशा ताई के ऐसा करने पर ऋषि कपूर ने थैंक्स करने के लिए उनके पैर छुए और उनके साथ गाना भी गाया.

Advertisement
Advertisement