रविवार को हुए महिला विश्प कप फाइनल के लिए पूरा भारत एक्साइटेड था. सिलेब्स ने अपने-अपने तरह से भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी थी. लेकिन एक्टर ऋषि कपूर ने एक विवादित ट्वीट कर दिया, जिससे वो ट्विटर पर ट्रोल हो गए.
ऋषि कपूर ने ट्वीट कर उस पल को दोहराने की आशा व्यक्त की, जब साल 2002 में नेटवेस्ट फाइनल में इंग्लैंड को हराकर भारत के कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स के बालकनी में अपना शर्ट उतारकर लहराया था.
Waiting for a repeat of Sourav Ganguly's act on the balcony of The Lords Ground,London,when India beat England 2002 NatWest series final! YO pic.twitter.com/z1XAde3JLb
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 23, 2017
इसके बाद ऋषि कपूर ट्विटर पर ट्रोल हो गए. एक यूजर ने लिखा- सर वो चीप बॉलीवुड एक्टर्स नहीं हैं, जो ऐसी शर्मनाक हरकतें करेंगे.
Sir they are not cheap Bollywood people to do such vulgar things. Show some respect.
— π@Z®❗Y∆ (@Nazriyatweets) July 23, 2017
इसके तुरंत बाद ऋषि कपूर ने ट्वीट कर अपनी सफाई पेश की. उन्होंने लिखा- मैंने क्या गलत कहा है? मैंने ये नहीं कहा कि किसी महिला क्रिकेटर को यह करना चाहिए. बस यह कहा कि सौरव गांगुली को यह शो दोहराना चाहिए. आपका दिमाग गंदा है डियर.
WHAT WRONG HAVE I SAID? I DIDNT SAY ANY FEMALE PLAYER SHOULD!I ONLY SAID SOURAV GANGULY SHOULD REPEAT HIS SHOW. YOU HAVE A WRONG MIND DEAR!
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 23, 2017
अब ऋषि कपूर ने यह बात सौरव गांगुली के लिए कही थी या महिला क्रिकेट टीम की केप्टन मिताली राज के लिए ये तो वही जानते हैं, लेकिन ऋषि कपूर को अपने ट्वीट्स को लेकर थोड़ा सावधान जरूर होना चाहिए.
पहले भी कर चुके हैं विवादित ट्वीट्स:
इसके पहले भी ऋषि विवादित ट्वीट्स कर के फंस चुके हैं. इस साल जून में जब चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत-पाकिस्तान की भिडंत होने वाली थी तो ऋषि कपूर ने ट्वीट किया था- 'बधाई हो पाकिस्तान! तुम फाइनल में आ गए? बेहतरीन! हमारे नीले रंग में तुम्हें रंगे देखकर खुशी हो रही है. अब नीले-पीले होने के लिए तैयार हो जाओ. हम तुम्हें पूरा नीला कर डालेंगे.'
Congratulations Pakistan! You enter finals? Wow! Good to see you wearing our colour BLUE! Get ready to be BLUED now! We will BLUE you away!
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 14, 2017
Achcha choddo yaar. Tum log Jeeton aur hazaaron Baar jeeton sirf Terrorism bandh kar do yaar. Mujhe haar manzoor hai. We want peace and love
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 15, 2017