बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने शुक्रवार को एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलर्स का शिकार बनना पड़ा. दरअसल, उन्होंने एक चाइनीज बच्चे का वीडियो ट्विटर पर डाला और कैप्शन में लिखा कि ये उनकी फिल्म बॉबी का गाना मैं शायर तो नहीं... है. ऋषि कपूर के इस स्टेटस का लोगों ने मजाक उड़ाया और कहा सर क्या आपको चाइनीज समझ भी आती है.
Chinese version of my song “Main Shayar to Naheen” from the film Bobby. Please hear/hum to the same tune! Thank you my star ⭐️ pic.twitter.com/sH1qVREvc0
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 23, 2018
ट्विटर पर ही कुछ यूजर्स ने ऋषि कपूर को उनकी भूल सुधारने की सलाह दी. कई यूजर्स ने बताया कि यह मंगोलिया का नेशनल एंथम है जिसे बच्चा गा रहा है. कुछ ने इसे चाइनीज एंथम करार दिया. यूट्यूब पर यह वीडियो मंगोलियन एंथम के तौर पर अपलोड किया गया है. यह वीडियो करीब 2 साल से ज्यादा पुराना है. यूट्यूब पर इसे अलग-अलग यूजर्स ने शेयर किया है.
ऋषि कपूर ने पाकिस्तान को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, हुए ट्रोल
ऋषि को ऐसे मिला जवाब
उनके ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि आपको समझ में कैसे आया कि ये आपका गाना गा रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा- समझ तो नहीं आया, लेकिन मजा बहुत आया.
एक यूजर ने लिखा- अगर आप ट्विटर पर नहीं होते तो यह बहुत बोरिंग जगह होता. क्योंकि ट्विटर ने केआरके को पहले ही सस्पेंड कर दिया है.
एक यूजर ने लिखा आपकी जगह अमिताभ होते तो रॉयल्टी मांग लेते.
ऋषि कपूर ने प्रिया प्रकाश को कहा- मेरे टाइम पर क्यों नहीं आईं आप?
इसके पहले उन्होंने वायरल गर्ल प्रिया प्रकाश की तारीफ में एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने प्रिया के बेहतरीन काम को सराहा था और एक्ट्रेस के बड़े स्टारडम की भविष्यवाणी की थी. साथ ही ऋषि ने यह भी कहा कि आप मेरे समय में क्यों नहीं आईं. इसी ट्वीट को लेकर भी ट्रोलर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया था.
ऋषि के प्रिया प्रकाश के उनके दौर में ना होने वाली बात को ट्रोलर्स हजम नहीं कर पाए. कई यूजर्स ने एक्टर के लिए भद्दे कमेंट लिखे हैं. एक यूजर ने ऋषि कपूर को बुढ़ऊ लिखा, एक ने लिखा अब तो बस करो दादाजी. कईयों ने तो एक्टर को ठरकी तक घोषित कर दिया.
I predict huge Stardom for this girl. Priya Warrier. So expressive,coy coquettish yet innocent. My dear Priya, you going to give all others in your age group a run for their money. God Bless and the best to you! Mere time mein naheen ayeen aap! Kyon? Lol pic.twitter.com/laYL1YE3Me
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 16, 2018
फिल्मों की बात करें तो वो अमिताभ बच्चन के साथ '102 नॉट आउट' में नजर आएंगे. फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है.