ऋषि कपूर इन दिनों अपना इलाज करवाने के लिए न्यूयॉर्क में हैं. उनका पूरा परिवार उनके साथ वहीं है. ऋषि के शुभचिंतक उनके जल्द ठीक करने की कामना कर रहे हैं. हाल ही में ऋषि के दोस्त और गीतकार जावेद अख्तर उनसे मिलने के लिए पहुंचे. ऋषि ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी.
ऋषि ने ट्विटर पर जावेद अख्तर के साथ एक मुस्कुराती हुई फोटो शेयर की है. फोटो में ऋषि के साथ पत्नी नीतू कपूर भी हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''हम लोगों को हंसाने और इंटरटेन करने के लिए शुक्रिया जावेद साहब. यहां मिलने आने के लिए आपका धन्यवाद. आपके ब्लॉक बस्टर म्यूजिकल शो के सक्सेसफुल बने रहने की कामना करता हूं. मेरा यकीन मानिए ये एक शानदार आइडिया है.''
Thank you Javed Sahab for entertaining and making us laugh so much. Thank for visiting us! Wish you all super luck for your block buster musical shows. Believe me-your show is a break through idea. pic.twitter.com/X4tVoj9LSa
— Rishi Kapoor (@chintskap) October 19, 2018
बता दें कि न्यूयॉर्क जाने के बाद से सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हाल ही में एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वे अपने दोस्त और पत्नी नीतू कपूर संग मंदिर पहुंचे थे. फोटो में ऋषि कपूर काफी कमजोर नजर आ रहे थे.
अभी तक उनकी बीमारी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बीमारी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा भी कहा गया कि उन्हें तीसरी स्टेज का कैंसर डिटेक्ट हुआ है. लेकिन रणधीर ने ऋषि कपूर की हेल्थ को लेकर चल रही तमाम अटकलों को खारिज किया है.
आलिया भट्ट भी रणबीर संग ऋषि कपूर से मिलने पहुंचीं थी. उनकी फोटो भी वायरल हुई हैं. आलिया "कलंक" के कश्मीर शेड्यूल के बाद वक्त निकाल कर न्यूयॉर्क पहुंची हैं. उनकी न्यूयॉर्क में मौजूदगी को कपूर परिवार संग उनके मजबूत रिश्तों के तौर पर देखा जा रहा है. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा और कैंसर से जंग लड़ रही एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी उनसे मिल आ चुकी हैं.