ऋषि कपूर बॉलीवुड के उन सीनियर एक्टर्स में से हैं, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. ऋषि देश-विदेश से जुड़ी बातों के साथ फैंस को एंटरटेन करने वाली बातें भी करते हैं. इतना ही नहीं ऋषि पुराने दिनों की यादें ताजा करते हुए पुरानी तस्वीरें और अपने प्रोजेक्ट्स से जुड़ी नई तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर करते हैं.
ऐसे में अब ऋषि कपूर ने फैंस के साथ एक छोटा सा क्विज खेलने का फैसला किया और एक महिला की पुरानी फोटो शेयर की. इस फोटो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा क्योंकि इसमें नजर आ रही बेहद खूबसूरती महिला एकदम अलग थीं और उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल था. फोटो शेयर करते हुए ऋषि ने लोगों से फोटो में दिख रही महिला को पहचानने को कहा.
फैंस गए चकरा
ऋषि ने लिखा, 'मैं चाहता हूं कि आप मुझे बताएं कि ये इंसान कौन है? अगर किसी को इसका जवाब किसी अन्य सूत्र से पता है तो कृपया अभी खुलासा ना कीजिएगा. दूसरों के लिए सस्पेंस खत्म ना करें. शुक्रिया. मैं आपको 10/20/50 मौके देता हूं. जल्द जवाब दूंगा.
Need you to tell me who this person is? If someone already knows the answer through a different source, please refrain from disclosing. Let’s not spoil the suspense for others. Thank you. I give you 10/20/50 guesses. Answer coming soon!! pic.twitter.com/L1ilXZFmxc
— Rishi Kapoor (@chintskap) January 22, 2020
खास बात ये थी कि कई फैंस ने पहचान लिया कि फोटो में दिख रही महिला कौन है. असल में ये बीते जमाने के स्टार प्राण हैं. बाद में ऋषि कपूर ने इस बात का खुलासा किया और बताया कि कैसे प्राण अपना रूप बदलने में माहिर थे और तमाम किरदारों को अपने अंदर समेटे हुए थे. ऋषि ने बताया कि ये फोटो किसी फिल्म की नहीं बल्कि फैमिली जोक की है.
The Legend Pran sahab himself Many of you got it right. Congratulations. Pran Uncle was the master of disguise. This was not for a film but a personal family joke.
— Rishi Kapoor (@chintskap) January 22, 2020
वहीं एक फैन ने सही जवाब देते हुए इस फोटो के पीछे का किस्सा सुनाया. फैन ने लिखा, 'ये महान एक्टर प्राण हैं. वे उस समय अविवाहित थे. उनके बड़े भाई की शादी का समय था, उन्होंने अपनी नई नवेली भाभी को अपने भाई की प्रेमिका बनकर बुद्धू बनाया था. इस साल उनका 100वां जन्मदिन होता और उनके बेटे सुनील सिकंद ने ये तस्वीर अपने फैमिली एल्बम से शेयर की है.
This is legendary actor Pran. He was unmarried at that time. In his elder brother's marriage, he surprised his newly married Bhabhi posing as his brother's lover. This year is his birth centenary and his son Sunil Sikand released this snap from their family album.
— Amit (@amitjuvekar) January 22, 2020
और पढ़ें: Street Dancer 3D Review: रोमांचित करने वाला डांस, पर निराश करती है वरुण-श्रद्धा की एक्टिंग
और पढ़ें: बॉब बिस्वास की तैयारी में जुटे अभिषेक बच्चन, शेयर किया ये पोस्ट
प्राण के अलावा ऋषि कपूर ने मुगल-ए-आजम के सेट्स से अपने दादा पृथ्वी राज कपूर की फोटो भी शेयर की, जिससे फैंस और खुश हो गए.
For the film “Mughal-e-Azam” aficionados. A rare off the shoot picture with the acclaimed Italian director Roberto Rossellini with Mr. K. Asif and his actors. pic.twitter.com/LmWWIx6IYz
— Rishi Kapoor (@chintskap) January 21, 2020
बता दें कि ऋषि कपूर फिल्म द बॉडी में पिछली बार दिखाई दिए थे. उनके साथ इस फिल्म में सोभिता धुलिपला और इमरान हाशमी थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई.