एक्टर ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में कैंसर का ट्रीटमेंट करा रहे हैं. इलाज के दौरान एक्टर को सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा गया है. हाल ही में ऋषि कपूर ने एक मजेदार ट्वीट किया है. ऐसा कि सोशल मीडिया यूजर्स बढ़ चढ़कर ऋषि कपूर के ट्वीट पर रिएक्ट कर रहे हैं. दरअसल ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में 27 लाख का जूता देखकर हैरान हो गए हैं.
ऋषि कपूर ने न्यूयॉर्क में ब्रैंडेड स्नीकर स्टोर विजिट किया. इसके बाद वहां पर जूतों की भारी भरकम कीमतों को देखकर वे शॉक्ड हो गए. ट्विटर पर उन्होंने फैंस के साथ अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए लिखा- न्यूयॉर्क में सबसे बड़ा स्नीकर स्टोर, जहां मैंने 12,000 से ज्यादा स्टाइल और मॉडल के स्नीकर्स देखे. मैं हैरान हूं कि इन स्नीकर्स की कीमत USD 40,000 (Rs 27,56,900), USD 27,000 (Rs 18,60,907), USD 25,000 (Rs 17,23,062) और USD 20,000 (Rs 13,78,450) तक है. ज्यादातर की कीमत USD 5,000 (Rs 3,44,732) या उससे ऊपर है."
Biggest sneaker store I have seen with more than 12,000 styles and models in NY. Shocked to see sneakers sell for $40,000/$27,000/$25,000/$20,000 etc...Most sell for$5,000 and above. pic.twitter.com/a3nY8SLvbB
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 27, 2019
Zoom on to the prices below and see it. Reminded of the saying. “Joota sone ka ho ya chaandi ka-pehna toh jaata hai paon mein” Crazy! pic.twitter.com/6NjemHFtzE
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 27, 2019
अपने दूसरे ट्वीट में ऋषि कपूर ने कुछ स्नीकर्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा- इस स्नीकर्स की कीमत को गौर से देखें. ये मुझे इस बात की याद दिलाते हैं कि- जूता सोना का हो या चांदी का- पहना तो जाता है पावों में.
ye sab yaha chowk mein 1000 aur 500 mein milte hai😀
— F@izan (@crypt9214) June 27, 2019
Arre sir aapko kya kami hai paise ki.. ye sab price tag dekhne wala kaam to hum middle class waalon kaa hai 🙏🙏
— Geet Srivastava (@GeetAviator) June 28, 2019
ऋषि कपूर के इस ट्वीट के बाद फैंस ने मजेदार जवाब दिए. एक यूजर ने लिखा- ये सब यहां चौक में 1000 और 500 में मिलते हैं. दूसरे एक यूजर ने लिखा- इतनी तो मेरी सैलरी भी नहीं है. ऋषि कपूर के इन ट्वीट्स पर कई फैंस का महंगे स्नीकर्स को ना खरीद पाने का दर्द भी छलका है.
Ranbir wears most expensive shoes. ....I think he never told u, his sneakers prices😀. Looking like u realized now. His fans knows before u 😀
— Ranbir - Unique (@Rockstar12345R) June 27, 2019
Sir, I am reminded of a dialogue from your film Hum Kisise Kum Nahin wherein you say “ Kajal Yeh heerein agar tumhari zindagi kharid sakte hain to anmol hai...varna pathar ke tukde hai”. The same holds true now. IF YOU LIKE THEM THEY ARE PRICELESS OR ELSE THEY ARE SNEAKERS 😊
— Rajeev Deshmukh (@rajeev_deshmukh) June 27, 2019
Tank road par ye sab 500 - 500 ke milte hai.
— ARVINDER KUMAR (@ARVINDE84354432) June 27, 2019
In NYC especially prices are madly, crazily exorbitant! Kuch bhi quote karte hain- And yes the bigger the Store the higher the prices & that is considered to be a “good hi-end product”. I can pick up something like that for half the price in India & perhaps better quality 💫Try!
— Sheila Chaman (@sheila_chaman) June 27, 2019
The last one is more than my monthly salary.. 😢
— JashuRaj (@AuthorJashuraj) June 27, 2019
ऋषि कपूर कैंसर का ट्रीटमेंट खत्म कर कुछ महीनों में भारत लौटने वाले हैं. इस बीच ऋषि कपूर की अगली मूवी की भी अनाउंसमेंट हो गई है. वो ''झूठा कहीं का'' फिल्म में नजर आएंगे. इसका फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होगी.