बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने उनके पिता राजकपूर और बेटे रणबीर कपूर के खिलाफ अभद्र भाषा वाले एक ट्वीट की आलोचना की है. एक ऑनलाइन यूजर ने कपूर के ट्विटर फीड में भद्दे संदेश भेजे जो सभी को नजर आ रहे थे.
Bahut naam bada kar raha hai apne maa baap ka, ke sahi taleem Di hai Isse. Shame! https://t.co/RssSDSi6VX
— rishi kapoor (@chintskap) July 4, 2015
One must expose and embarrass these sorts. Their head should hang in shame. Their parents must know of them. People should reprimand them
— rishi kapoor (@chintskap) July 4, 2015
ऋषि कपूर ने भी इस ट्वीट का करारा जवाब दिया और लिखा कि बहुत नाम बड़ा कर रहा है अपने मां-बाप का, क्या सही तालीम दी है.
ऋषि ने लिखा, 'व्यक्ति को ऐसे लोगों को बेनकाब और शर्मिंदा करना चाहिए. उनका सिर शर्म से झुक जाना चाहिए. उनके माता-पिता को अवश्य उनके बारे में पता चलना चाहिए.'
इनपुट: भाषा