scorecardresearch
 

फिल्म देखने पहुंचे ऋषि कपूर, इस अंदाज में आए नजर

ऋषि कपूर न्यू यॉर्क से लौटने के बाद अब एक बार फिर अपनी लाइफ का खुले दिल से जी रहे हैं. हाल ही में ऋषि कपूर फिल्म देखने पहुंचें. यहां ऋषि कपूर काफी खुश नजर आए और उन्होंने फैन्स के साथ फोटो भी क्लिक कराईं.

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

Advertisement

ऋषि कपूर न्यू यॉर्क से लौटने के बाद अब एक बार फिर अपनी लाइफ का खुले दिल से जी रहे हैं. हाल ही में ऋषि कपूर फिल्म देखने पहुंचें. यहां ऋषि कपूर काफी खुश नजर आए और उन्होंने फैन्स के साथ फोटो भी क्लिक कराईं. इस दौरान ऋषि कपूर हमेशा की तरह काफी एनर्जेटिक दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर का ये वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ऋषि कपूर कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं.

न्यूयॉर्क से इंडिया कब लौटे ऋषि कपूर?

न्यू यॉर्क में 11 महीने तक इलाज कराने के बाद ऋषि कपूर सितंबर के महीने में इंडिया लौटे थे. अपने ट्रीटमेंट के बारे में बात करते हुए उन्होंने बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, 'सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इन 9 महीनों ने जल्दी ठीक होने के साथ-साथ मुझे बहुत कुछ सिखाया भी है. मुझमें अब काफी धीरज आ गया है, जो पहले नहीं था.'

Advertisement

View this post on Instagram

#rishikapoor snapped at #pvrcinemas in juhu #today #mumbai #yogenshah @yogenshah_s @rishikapoorofficial

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

घर का खाना मिस करते थे ऋषि कपूर -

जब ऋषि न्यूयॉर्क में थे तो भारत को बहुत मिस कर रहे थे. ऋषि कपूर ने बताया था- 'घर से दूर रहकर उन्होंने अपनी फैमिली और फैन्स के साथ शांति से रहना सीखा है. मुझे घर की बनी हुई मुलायम चपाती रोटियों की भी बहुत याद आती है. आपको कई तरह की नान और रोटियां मिल जाती हैं. लेकिन चक्की के आटे की बनी हुई मुलायम चपातियों की बात ही अलग होती है.'

कई इंटरव्यू में ऋषि ने इसके बारे में बताया था की इस मुश्किल घड़ी में उनकी पत्नी नीतू हर पल उनके साथ थीं. एक पल के लिए भी नीतू ने उनका साथ नहीं छोड़ा. ऋषि कई बार नीतू के इस जेस्चर की तारीफ भी कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement