scorecardresearch
 

कोरोना पॉजिटिव कनिका के सपोर्ट में ऋषि कपूर, उठाया होटल ताज पर सवाल

इससे पहले ऋषि कपूर ने ट्विटर पर सिंगर कनिका कपूर और यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की तस्वीरें साझा की थी. कैप्शन में ऋषि कपूर ने लिखा था- आज कल कुछ 'कपूर' लोगों पर टाइम भारी है.

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

Advertisement

सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से पूरे देश में टेंशन का माहौल है. उत्तर प्रदेश सरकार ने तो एफआईआर भी किया है. इस बीच, एक्टर ऋषि कपूर भी लगातार कनिका कपूर वाले मामले पर ट्वीट कर रहे हैं.

ऋषि ने कपूर ने क्या लिखा?

शुक्रवार को ऋषि कपूर ने ताज होटल का नाम लेते हुए ट्वीट एक किया था- चलो दिल्ली एयरपोर्ट से तो निकल गई (कनिका कपूर). लेकिन ताज जैसे होटल में क्या विजटर्ज के लिए स्क्रीनिंग की सुविधा नहीं है. वे तो जरूर पकड़ लिए होते.

इसके जवाब में शनिवार को ताज होटल की ओर से भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. होटल का कहना है कि हमारे सभी होटल में जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. सभी गेस्ट, स्टाफ और वेंडर की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. चेकिंग के वक्त उनका टेंपरेचर सामान्य पाया गया था. हमारे लिए हमारे गेस्ट की सेफ्टी और सेहत सबसे जरूरी बात है.

Advertisement

दुबई में फंसे सोनू नहीं आएंगे इंडिया, इस फैसले की वजह क्या हैं कोरोना पॉजिटिव कनिका?

आइसोलेशन में अनुपम खेर, अनिल कपूर संग बालकनी में खड़े होकर कर रहे बातें, वीडियो

अब इस पर ऋषि कपूर ने ट्वीट कर लिखा- मैं सभी मेहमानों के बारे में सोचते हुए ताज होटल की सुरक्षा और सिक्योरिटी सराहना, विश्वास और सम्मान करता हूं. कृपया इसे मीडिया और संबंधित सरकार को बताएं. अनावश्यक रूप से संबंधित महिला को पीड़ित किया जा रहा है. आपके कड़े उपायों से निश्चित रूप से उस वक्त कोई वायरस नहीं रहा होगा."

इससे पहले ऋषि कपूर ने ट्विटर पर सिंगर कनिका कपूर और यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की तस्वीरें साझा की थी. कैप्शन में ऋषि कपूर ने लिखा था- आज कल कुछ 'कपूर' लोगों पर टाइम भारी है. डरता हूं. हे मालिक रक्षा करना दूसरे Kapoor-on की. कोई गलत काम ना हो कभी. जय माता दी. ऋषि कपूर का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. लोग इसे खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं और साथ ही कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement