scorecardresearch
 

कब भारत वापस आएंगे ऋषि कपूर? एक्टर ने शेयर की जानकारी

Rishi Kapoor Talks about his Health कई रिपोर्ट्स के द्वारा कयास लगाए जा रहे थे कि ऋषि किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. हालांकि, ऋषि या उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने इसे लेकर बात नहीं की है.

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

Advertisement

पिछले कुछ समय से ऋषि कपूर अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं. ऋषि ने अपनी बीमारी को लेकर खुलासा नहीं किया है लेकिन कई रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे थे कि ऋषि किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. हालांकि, ऋषि या उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने इसे लेकर बात नहीं की है. ऋषि की पत्नी नीतू कपूर उनके साथ अमेरिका में ही मौजूद हैं और वे अक्सर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.  

अब कई महीने बाद ऋषि ने अपनी बीमारी के बारे में बात की है. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में बताया 'मेरा ट्रीटमेंट चल रहा है. उम्मीद है मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा और भगवान ने चाहा तो वापसी भी करूंगा. ये इलाज एक लंबी प्रक्रिया है और किसी भी व्यक्ति को इस प्रक्रिया से गुज़रने के लिए गजब का धैर्य चाहिए, जिसकी मुझमें कमी है.' उन्होंने फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं अभी फिल्मों के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं बस अपने आपको रिलैक्स माइंड के साथ रिफ्रेश करना चाहता हूं. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर ऋषि की ट्रीटमेंट ठीक रही तो वे अप्रैल में मुंबई वापस लौट सकते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Love you @priyankachopra love you @iamsonalibendre love you @srishtibehlarya Goldie !!!!wonderful beautiful pple ❤️😍

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

View this post on Instagram

Just a anniv lunch which becomes super fun with some interesting minds Param @saavn rohini.. financial wizard Bimal Parekh.. 💕🍾

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

View this post on Instagram

Lunch date 🤪 this is what happens after 38 years of marriage husband on the phone and I’m clicking selfies 🙄🙈

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

View this post on Instagram

Happy 2019 🎈 no resolutions only wishes this year !!! Less pollution traffic!! Hope in future cancer is only a zodiac sign !!! No hatred less poverty loads of love togetherness happiness n most imp. Good health ❤️❤️❤️❤️❤️

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

इससे पहले न्यूईयर के अवसर पर नीतू ने इंस्टाग्राम पर पूरे परिवार के साथ एक फिल्म शेयर की थी. उन्होंने कहा था कि वे इस साल कोई रिजॉल्युशन नहीं ले रही हैं बल्कि सबको शुभकामनाएं देना चाहेंगी. ऋषि कपूर अपनी पिछली फिल्म 'मुल्क' से काफी चर्चा में रहे थे. इसके अलावा वे नेटफ्लिक्स फिल्म राजमा चावल में भी नज़र आए थे.

Advertisement
Advertisement