पिछले कुछ समय से ऋषि कपूर अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं. ऋषि ने अपनी बीमारी को लेकर खुलासा नहीं किया है लेकिन कई रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे थे कि ऋषि किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. हालांकि, ऋषि या उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने इसे लेकर बात नहीं की है. ऋषि की पत्नी नीतू कपूर उनके साथ अमेरिका में ही मौजूद हैं और वे अक्सर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
अब कई महीने बाद ऋषि ने अपनी बीमारी के बारे में बात की है. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में बताया 'मेरा ट्रीटमेंट चल रहा है. उम्मीद है मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा और भगवान ने चाहा तो वापसी भी करूंगा. ये इलाज एक लंबी प्रक्रिया है और किसी भी व्यक्ति को इस प्रक्रिया से गुज़रने के लिए गजब का धैर्य चाहिए, जिसकी मुझमें कमी है.' उन्होंने फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं अभी फिल्मों के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं बस अपने आपको रिलैक्स माइंड के साथ रिफ्रेश करना चाहता हूं. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर ऋषि की ट्रीटमेंट ठीक रही तो वे अप्रैल में मुंबई वापस लौट सकते हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इससे पहले न्यूईयर के अवसर पर नीतू ने इंस्टाग्राम पर पूरे परिवार के साथ एक फिल्म शेयर की थी. उन्होंने कहा था कि वे इस साल कोई रिजॉल्युशन नहीं ले रही हैं बल्कि सबको शुभकामनाएं देना चाहेंगी. ऋषि कपूर अपनी पिछली फिल्म 'मुल्क' से काफी चर्चा में रहे थे. इसके अलावा वे नेटफ्लिक्स फिल्म राजमा चावल में भी नज़र आए थे.