बॉलीवुड में सुपरस्टार एक्टर्स के पास भले ही दौलत और शोहरत की कोई कमी ना हो लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनकी जिंदगी चुनौतियों से भरी नहीं होती है और अक्सर ऐसे स्टार्स को भी डिप्रेशन और तनाव का सामना करना पड़ सकता है. स्वर्गीय एक्टर ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया था कि वे एक दौर में काफी डिप्रेस हो गए थे और उन्होंने इस बात के बारे में भी बताया था कि मशहूर एक्टर दिलीप कुमार ने भी तनाव में अपनी शर्ट फाड़ ली थी.
ऋषि ने लिखा साल 1980 में मेरी फिल्म कर्ज रिलीज हुई थी. इस फिल्म का म्यूजिक शानदार था, स्टोरी लाइन अच्छी थी और मैं पहली बार एनएसडी में शानदार एक्टर रहे सुभाष घई के साथ काम कर रहा था. मुझे इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन इस फिल्म के एक हफ्ते बाद रिलीज हुई फिल्म कुर्बानी ने धीरे-धीरे हमारी फिल्म को पछाड़ना शुरु कर दिया था.
View this post on Instagram
उन्होंने लिखा, कुर्बानी का शानदार म्यूजिक, सिनेमाटोग्राफी, जीनत अमान, विनोद खन्ना और फिरोज खान का डैशिंग अंदाज हमारी फिल्म पर भारी पड़ा. हमारी फिल्म भी चली लेकिन उतनी नहीं जितनी हमें उम्मीद थी. उस दौर में मुझे लगता था कि कर्ज मेरे करियर को नई ऊंचाई देगी लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो मैं डिप्रेशन में चला गया था और मेरा आत्मविश्वास खत्म हो चुका था और मैं कैमरा फेस करने की हालत में नहीं था. मेरी वजह से तीन-चार फिल्में अटक गई थीं.
View this post on Instagram
Meal out after a long period becomes so special!! You value each moment enjoy every dish 🥰
Advertisement
अमिताभ ने कही थी ऋषि को ये बात
उन्होंने आगे लिखा, इन फिल्मों के कास्ट और क्रू मेरा इंतजार करते रह जाते थे. हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों को मेरा इंतजार करना पड़ता. हालांकि मैं कुछ समय बाद बेहतर हो गया था और सेट पर आने लगा था. मुझे कुछ समय बाद अमिताभ ने भी बताया था कि एक फिल्म के दौरान वे भी ऐसे ही दौर से गुजरे थे.
लॉकडाउन में भी शुरू इन शोज की तैयारी, घर बैठे दीजिए ऑडिशन
शर्लिन चोपड़ा बोलीं- फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का कोड वर्ड है 'डिनर'
ऋषि ने आगे लिखा, मेरे पिता राज कपूर ने भी कहा था कि साल 1966 में फिल्म दिल दिया दर्द लिया के दौरान दिलीप कुमार ने भी ऐसे ही ट्रामा और डिप्रेशन के चलते सेट पर अपनी शर्ट फाड़ ली थी. मुझे कभी नहीं एहसास हुआ था कि एक्टर्स को भी डिप्रेशन हो सकता है जब तक मैं खुद ऐसी परिस्थितियों से नहीं गुजरा था.