scorecardresearch
 

न्यूकमर्स को ऋषि कपूर की एडवाइज, मसल्स बनाना एक्टर बनने की गारंटी नहीं

साल 1955 में श्री 420 से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद से लेकर अब तक ऋषि कपूर भारतीय सिनेमा में बहुत लंबा सफर तय कर चुके हैं. इस बीच उन्होंने बहुत से बदलाव देखे हैं और खुद को लगातार बेहतर बनाया है. 

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर तकरीबन एक साल तक भारतीय सिनेमा से दूर रहे हैं. अब वह फिल्म द बॉडी के साथ एक बार फिर से पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. साल 1955 में श्री 420 से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद से लेकर अब तक ऋषि कपूर भारतीय सिनेमा में बहुत लंबा सफर तय कर चुके हैं. इस बीच उन्होंने बहुत से बदलाव देखे हैं और खुद को लगातार बेहतर बनाया है.

हालांकि हिंदी सिनेमा में आ रहे नए कलाकारों से ऋषि कपूर को एक शिकायत जरूर है, जिसके बारे में उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में जिक्र किया है. ऋषि कपूर ने युवा कलाकारों के लिए कहा, "एक्टिंग के लिए तैयारी करते वक्त बॉडी को बिल्ड करने की बजाए अपने दिमाग को बिल्ड करो."

67 वर्षीय ऋषि कपूर ने समाचार एजेंसी IANS से बातचीत में कहा, "इन दिनों नए कलाकार खूबसूरत दिखने और बॉडी बनाने में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. वे इमोशनल एक्सरसाइज करने की बजाए मसल बिल्डिंग में ध्यान लगाते हैं. इमोशनल एक्सरसाइज कलाकारों के लिए बहुत जरूरी है." ऋषि कपूर ने कहा कि यदि आपके अंदर अभिनय की कला है तो जाहिर तौर पर आप एक्टर बन जाएंगे.

Advertisement

ऋषि कपूर ने कहा, "यदि आप इमोशनल वर्क पर फोकस नहीं कर रहे हैं तो आप रिप्लेसेबल (कभी भी हटाए जाने लायक) हैं. इसे समझाने के लिए ऋषि कपूर ने अपने बेटे रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव जैसे कलाकारों के उदाहरण दिए. उन्होंने कहा, "मसल्स बनाना इस बात की गारंटी नहीं है कि आप एक्टर बन जाएंगे."

बॉलीवुड का रियल एंग्री यंग मैन

ऋषि कपूर ने कहा, "क्योंकि डोले रहने से कलाकार नहीं बनोगे. बस जिम में पैसे फुकेंगे. बच्चन साब को देखो. उन्होंने मसल्स नहीं बनाए लेकिन आज भी वह बॉलीवुड के ऑरिजनल एंग्री यंग मैन हैं." वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋषि कपूर की फिल्म द बॉडी 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement