हाल ही में ऋषि कपूर ने वायरल गर्ल प्रिया प्रकाश की तारीफ में एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने प्रिया के बेहतरीन काम को सराहा था और एक्ट्रेस के बड़े स्टारडम की भविष्यवाणी की थी. साथ ही ऋषि ने यह भी कहा कि आप मेरे समय में क्यों नहीं आईं. इसी ट्वीट को लेकर अब ट्रोलर्स ने उन्हें आड़े हाथ लिया है.
सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर की जमकर आलोचना हो रही है. ऋषि के प्रिया प्रकाश के उनके दौर में ना होने वाली बात को ट्रोलर्स हजम नहीं कर पाए. कई यूजर्स ने एक्टर के लिए भद्दे कमेंट लिखे हैं. एक यूजर ने ऋषि कपूर को बुढ़ऊ लिखा, एक ने लिखा अब तो बस करो दादाजी. कईयों ने तो एक्टर को ठरकी तक घोषित कर दिया.
I predict huge Stardom for this girl. Priya Warrier. So expressive,coy coquettish yet innocent. My dear Priya, you going to give all others in your age group a run for their money. God Bless and the best to you! Mere time mein naheen ayeen aap! Kyon? Lol pic.twitter.com/laYL1YE3Me
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 16, 2018
ऋषि कपूर ने प्रिया प्रकाश को कहा- मेरे टाइम पर क्यों नहीं आईं आप?
एक यूजर ने ऋषि कपूर से कहा कि वो प्रिया के अपोजिट अपने बेटे रणबीर कपूर के कास्ट करें. कई यूजर्स ने कहा, बेटा जवान हो गया है अब तो बस करो.
Aapka beta ke saath iska debut hoga bollywood me
— Yash Agarwal (@YashAga33557435) February 16, 2018
Chintu.. pic.twitter.com/2VRBipiuW1
— Dean S Hunter (@Deanshunterr) February 16, 2018
— Prince Prithvi (@PrincePrithvi) February 16, 2018
Aap k time mai bobby aa gyi thi rishi ji
— ıąɱąƙ (@iamkumararun) February 16, 2018
Rishi Sir, aapke time ke #PriyaPrakashVarrier pic.twitter.com/BhoKO764bH
— Rajiv Kujur (@rajivkujur82) February 17, 2018
वैसे ऋषि कपूर के लिए ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है. अक्सर ही वह अपने सेंस ऑफ ह्यूमर की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होते हैं. प्रिया प्रकाश के मामले में भी यही हुआ. खुद एक्टर ने भी नहीं सोचा होगा कि वे इस ट्वीट पर भी ट्रोल हो जाएंगे.
Sir.... Ye aapki grand daughter ki umar ki hai... Kuch to sharm kro
— Neetu Singhaniya (@iReallyNeetu) February 17, 2018
Creepy uncle tweet!! 😂😂😂
— Biswadeep Rath (@biswadeeprath) February 17, 2018
hahahaha Ap to Bas karo Dada G.
— Virat Kohli #Virushka Anushka Sharma (@iam_Vkohli) February 17, 2018
अच्छा बुढ़ऊ 😂😂
— Prashant Tiwari⏺ (@Prashant9tiwari) February 17, 2018
बता दें, प्रिया 18 साल की बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं. वो केरल के त्रिशूर में रहती हैं. प्रिया की अपकमिंग मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ का गाना ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ है. ये उनकी डेब्यू फिल्म है. गाने के वायरल होने के बाद प्रिया को इंस्टाग्राम पर एक दिन में 6 लाख से भी ज्यादा लोगों ने फॉलो किया है. इसके साथ ही प्रिया प्रकाश ने काइली जेनर और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसी हस्तियों की बराबरी पर पहुंच गई हैं.
प्रिया प्रकाश के गाने पर FIR दर्ज, मुस्लिमों की भावनाएं आहत करने का आरोप
प्रिया ने एक इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड में काम करना उनका सपना है, लेकिन फिलहाल वह अपने कॉलेज और अपकमिंग फिल्म पर ही पूरा फोकस रखना चाहती हैं. इतना ही नहीं प्रिया ‘पद्मावत’ फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ भी काम करना चाहती हैं. उनकी फेवरेट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं.