ऋषि कपूर एक बार फिर से विवाद में फंस गए हैं. वे देश-विदेश में चल रही गहमागहमी पर अक्सर ही अपनी बेबाक राय सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. लेकिन इस बार एक्टर ऐसा करके ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं.
दरअसल, उन्होंने पाकिस्तान के भावी पीएम इमरान खान के चुनाव जीतने के बाद दिए गए भाषण की तारीफ करते हुए ट्वीट किया. इसमें उन्होंने अपनी फिल्म मुल्क का भी जिक्र किया है.
हिरानी की मां के पैरों में गिर पड़े थे ऋषि कपूर, कहा-रणबीर संग भी करें फिल्म
ऋषि ने ट्वीट कर लिखा- ''आपने बहुत सही कहा इमरान खान. मैं पिछले दो दिनों से भारत-पाकिस्ताम मुद्दे पर टीवी चैनल पर यहीं बातें कह रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि आप अपने मुल्क के मेरे मुल्क संग बेहतर रिश्ते बनाने में कामयाब होंगे.''
Well spoken Imran Khan. I have been saying whatever you said on all channels past two days regarding India-Pakistan! I hope you succeed in making your “Mulk” have good relations with my “Mulk” pic.twitter.com/YCe741vW22
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 26, 2018
जैसे ही ऋषि कपूर ने ट्वीट किया वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. यूजर्स ने उन्हें इमरान खान के भाषण की तारफ करते हुए अपनी फिल्म मुल्क को प्रमोट करने के लिए लताड़ा. लोगों ने उनके ट्वीट को बचकाना बताया. बता दें ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क 3 अगस्त को रिलीज हो रही है. मुल्क में ऋषि और तापसी के अलावा प्रतीक बब्बर, मनोज पाहवा, रजत कपूर, आशुतोष राणा और नीना गुप्ता भी दिखाई देंगे.
'Mulk' unka hai. Hamara 'Desh' hai.
— Nimesh Kumar (@nimesh4you) July 26, 2018
Immature comment.
— Shadab Ahmed (@S_killed) July 26, 2018
I laugh at your innocence 😂
— Shadab Ahmed (@S_killed) July 26, 2018
Another chance to promote "Mulk"
— Rajni patil 💥 (@indian_patil) July 26, 2018
To hell with your movie promotion!
— Mukund Iyer (@IyerM04) July 26, 2018
मुल्क का हाल: आतंकवाद-बीफ-पाकिस्तान, मुस्लिमों को लेकर क्या सोचते हैं बहुसंख्यक?
वहीं पाकिस्तान में भारी मतों से चुनाव जीतने के बाद इमरान खान ने देश को संबोधित किया था. इसमें उन्होंने कहा था, ''भारत को उनसे ज्यादा करीब से कोई नहीं जानता. क्योंकि उन्होंने एक क्रिकेटर के तौर पर भारत को बेहद नजदीक से देखा है. इसलिए वे इस क्षेत्र में शांति की जरूरत को अच्छी तरह से समझते हैं.''