scorecardresearch
 

लॉकडाउन पर ट्वीट करना ऋषि कपूर को पड़ा भारी, ट्रोलर्स ने कहा- रिलैक्स चिंटू जी

इमरजेंसी लागू करने वाले ट्वीट पर ट्रोलर्स ने जमकर ऋषि कपूर को ट्रोल कियाहै. लोगों ने उन्हें रिलैक्स रहने और चिल करने की सलाह दे डाली.

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

Advertisement

देश में कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन को हर कोई सपोर्ट कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर रहने के आदेश को मानने की अपील कर रहे हैं. लेकिन इस बीच कई ऐसे लोग हैं जो घर से निकल रहे हैं. इनमें कई लोग या तो अपने घर जा रहे हैं या फिर बेवजह सड़क पर निकल आए हैं. लोगों की इस हरकत पर ऐतराज जताते हुए एक्टर ऋषि कपूर ने ट्वीट कर देश में इमरजेंसी घोषित करने को कहा. लेकिन उनका ये ट्वीट उनपर भारी पड़ गया.

ऋषि कपूर ने ट्वीट किया था- 'प्यारे देशवासियों, हमें इमरजेंसी घोषित कर देना चाहिए. देश में क्या हो रहा है देखें...अगर टीवी का भरोसा करें तो जनता पुलिस वालों को मेडिकल स्टाफ को पीट रही है. इस स्थिति को काबू में रखने का और कोई तरीका नहीं है. ये हम सब की भलाई के लिए है. लोग दहशत में आ रहे हैं'.

Advertisement

इमरजेंसी लागू करने वाले ट्वीट पर ट्रोलर्स ने जमकर ऋषि को ट्रोल कर दिया है. लोगों ने उन्हें रिलैक्स रहने और चिल करने की सलाह दे डाली. कुछ ने जनता द्वारा पुलिस को मारने वाले उनके ट्वीट पर उल्टा जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पुलिस लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटते नजर आ रही है. ट्रोलर्स उनके ट्वीट पर खासा नाराज लग रहे हैं.

Ex हसबैंड ऋतिक के घर कैसी चल रही है सुजैन की लाइफ? तस्वीरों में देखें

तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव निकलीं कनिका कपूर, डॉक्टर्स ने किया कन्फर्म

ट्रोलर्स ने किए ऐसे कमेंट

एक ट्रोलर ने लिखा- 'धन्यवाद, क्या मुंबई के लोग 70 मीटर की दीवार ऋषि कपूर के घर के चारों ओर बनाकर उन्हें इमरजेंसी वाली फीलिंग दे सकते हैं'. वहीं एक ट्रोलर ने लिखा- 'प्लीज इन कपूर्स को 6 बजे के बाद सीरियसली न लें'. एक ट्रोलर ने ये लिखा- 'लगता है शराब आप पर काबू पा रही है, रिलैक्स अपना ख्याल रखें'. एक और यूजर ने लिखा- 'रिलैक्स चिंटू जी, एक और पेग मारो और सो जाओ, कल सुबह तक सब ठीक हो जाएगा'.

वहीं कुछ लोगों ने ऋषि कपूर के इस बात का समर्थन भी किया है. उन्होंने भी इमरजेंसी लागू करने पर सहमति जताई है.

Advertisement
Advertisement