ऋषि कपूर हर बात पर अपने कमेंट देते हैं और ये जितने तार्किक होते हैं, उतने ही दिलचस्प भी. अब उन्होंने अपना एक कमेंट मोदी की इजरायल यात्रा पर भी किया है.
बता दें कि हाल ही में देश के प्रधानमंत्री ने इजरायल का दौरा किया है. दो शक्तिशाली देशों के इस नए दोस्ताना की सभी सराहना कर रहे हैं. वैसे मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें वह समुद्र के किनारे खड़े होकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत कर रहे हैं. इसी पर ऋषि कपूर ने अपना रिएक्शन दिया है और वह भी काफी म्यूजिकल अंदाज.
इस फोटो को शेयर करते हुए ऋषि कपूर ने ट्वीट किया - ला ला लाला ला लालाला... सागर किनारे दिल ये पुकारे. तू जो नहीं तो मेरा कोई भी नहीं है हो हो हो... इस नए दोस्ताने के लिए चीयर.
बता दें कि ये ऋषि कपूर की ही हिट फिल्म सागर का गाना है जो अपने समय में काफी हिट हुआ था और आज भी उतने ही शौक से सुना जाता है.
देखें ट्वीट-
🎶La La Lala🎵La la Lala🎼 🎸Sagar Kinare🎷Dil Ye Pukare 🎶Tu Jo naheen Toh Mera 🎼Koi Bhi Naheen hai 🎻Ho Ho Ho 🎹Cheers to the new Friendship! 🇮🇳🇮🇱 pic.twitter.com/BLjuApvtil
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 6, 2017
यही नहीं उन्होंने उनकी एक और फोटो को शेयर करते हुए उस पर भी एक ऐसा ही गाने के साथ कैप्शन दिया जिसमें प्रधानमंत्री कार में बात करते हुए है उस पर भी उन्होंने अपनी फिल्म बॉबी फिल्म के फेमस गाने को कैप्शन बनाया- हम तुम एक कमरे में बंद हों अौर चाबी खो जाए.
ये है वो ट्वीट -
🕺🏻🎺Hum Tum 🎻🎼Ek Kamre Mein Bandh Hon🎸🎵Aur Chabi Kho Jaye🎶💃🏽 pic.twitter.com/N64O2elUms
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 6, 2017
अब देखते हैं कि ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर मोदी क्या जवाब देते हैं!