करीना कपूर खान और सैफ अली खान का बेटे तैमूर अली खान के नाम को लेकर काफी हंगामा मचा था. सोशल मीडिया पर ये नाम ट्रोल करने लगा और कुछ लोगों ने तो सैफ को जिहादी तक कह दिया था.
इन सब से नाराज होकर करीना के चाचा ऋषि ने ट्वीट कर नाम पर हंगामा करने वालों को खूब लताड़ा. उन्होंने ट्वीट कर के लोगों को अपने काम से मतलब रखने की हिदायत दी थी.
Why are people so bothered what the parents want to name their child please?Mind your business,it's got nothing to do with you.Parents wish!
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 21, 2016
अब उन्होंने एक बार फिर ट्वीट कर के साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रॉड्स की अपनी बेटी का नाम 'इंडिया' रखने के लिए तारीफ की है. ऋषि ने जॉन्टी का एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें जॉन्टी ने लिखा है कि मैंने भारत में मानवीय मूल्य, योगा, धर्म निरपेक्षता सीखा है...इसलिए मैंने अपनी बेटी का नाम 'इंडिया' रखा. ऋषि ने इस पोस्ट पर केप्शन दिया, 'थैंक्यू जॉन्टी. बच्चों का नाम रखने का अधिकार सिर्फ पेरेंट्स को है.'
You caught it right! Thank you Johnty Rodes for that. Only parents have the right to name their kids whatever pic.twitter.com/1cD3mxcMye
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 29, 2016