अभिनेता ऋषि कपूर जिनके बारे में कहा जाता है कि वो काफी स्ट्रिक्ट पापा हैं, लेकिन कभी-कभी भावुक और अनोखी बातें भी कर जाते हैं. ऋषि कपूर ने लगभग 22 साल पुरानी तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की और कहा, 'इस तस्वीर में क्या खास है? लेफ्ट साइड में छोटे से रणबीर कॉमिक्स पढ़ रहे हैं.'
What is unique in this picture?In my living room,on the left side on the floor,is a young Ranbir reading comics. pic.twitter.com/YCrnGofBrw
— rishi kapoor (@chintskap) March 30, 2015
वैसे इन दिनों ऋषि कपूर फिल्म 'आल इज वेल' की शूटिंग कर रहे हैं तो वहीं बेटा रणबीर कपूर फिल्म 'तमाशा ' और 'जग्गा जासूस' की शूटिंग में व्यस्त है.