अभिनेता ऋषि कपूर पत्नी नीतू सिंह के साथ अपनी शादी की सालगिरह मनाने से पहले इलाज के लिए अस्पताल गए थे. ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने वैवाहिक जीवन के 36 साल पूरे कर लिए हैं.
ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा, 'सभी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, थोड़े से इलाज के लिए अस्पताल में था. घर वापस आ गया हूं, पार्टी से थक गया.'
ट्विटर पर देश-विदेश से उनके कई प्रशंसकों ने उन्हें शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी. नृत्यनिर्देशक और फिल्मकार फराह खान ने भी उन्हें शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी. उन्होंने लिखा, 'ऋषि और नीतू जी आपको सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. वे हमेशा कहते हैं कि शादी एक ऐसा रिश्ता है जिसमें एक हमेशा अर्धांगिनी है और दूसरा पति है.'
Dear @chintskap n neetuji,Belated Happy Anniversary💗They say marriage is a relationship where 1 is always right.. N d other is the husband!
— Farah Khan (@TheFarahKhan) January 23, 2016