संजू फिल्म में अपने किरदार के लिए सराहना बटोर रहे रणबीर कपूर की इस परफॉर्मेंस को उनके पिता ऋषि कपूर ने भी मजेदार बताया है. लेकिन अब ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में रणबीर को लेकर कहा है कि वह चाहते हैं कि रणबीर अब शादी कर लें और बच्चे पैदा करें.
रणबीर की फिल्म SANJU का टीजर जारी, कुछ ही मिनट में वायरल
अपनी आने वाली फिल्म 102 नॉट आउट के ट्रेलर के प्रमोशन के दौरान ऋषि रणबीर के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा कि अब वह पहले के मुकाबले एक प्यार करने वाले पिता बन चुके हैं. ऋषि ने बताया कि पहले काम की वजह से वह रणबीर के साथ कम समय बिताते थे.
ऋषि बोले, 'मैंने कभी अपने बेटे को एक दूसरे की पीठ थपथपाने जैसी आजादी है. हम दोनों के बीच एक महीन पर्दा सा हमेशा रहा है. ये बिल्कुल ऐसे था जैसे हिस्ट्री रिपीट हो रही हो, ऐसा ही रिश्ता मेरा मेरे पिता के साथ था. मैं अब चाहता हूं कि रणबीर शादी कर ले और कुछ बच्चे पैदा कर ले ताकी मैं दादा बनूं और हर चीज को संभालूं.'
ब्रेकअप के 5 साल बाद दीपिका से यूं बात करते दिखे रणबीर, वीडियो Viral
ऋषि कपूर ने रणबीर की अगली फिल्म संजू के हिट हो रहे टीजर को लेकर भी बात की उन्होंने कहा कि रणबीर की फिल्म में परफॉर्मेंस की सराहना के लिए उन्हें कई फोन और मैसेज आ रहे हैं. ऋषि ने बताया कि रणवीर शुरू से ही एक अलग करियर ग्राफ बनाना चाहते हैं. कुछ फिल्में उनकी जरूर फ्लॉप हुई हैं जैसे जग्गा जासूस और बॉम्बे वेलवेट लेकिन ऐसा कोई एक्टर नहीं जिसका रिकॉर्ड 100 परसेंट रहा हो.'