ऋषि कपूर आजकल फिल्मों में भले ही ज्यादा एक्टिव न हों लेकिन ट्विटर पर वो बहुत एक्टिव रहते हैं. ऋषि अलग-अलग इवेंट्स पर ट्वीट्स करते रहते हैं और ट्रोल भी हो जाते हैं.
13 अगस्त को ऋषि कपूर ने पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और इसके तुरंत बाद लोगों के रिएक्शन्स आने लगे.
Wishing all my friends from Pakistan a Happy "Youm -e- Azaadi" ka din. Happy Independence Day! Let Peace, brotherhood and Love prevail! pic.twitter.com/Fi3dAZxDIG
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 13, 2017
कुछ ने बताया कि पाकिस्तान को स्वतंत्रता 14 अगस्त को मिली थी, ना कि 13 अगस्त को. कुछ लोगों ने इस बात की बहस की कि पाकिस्तान आजाद नहीं हुआ था बल्कि उसकी स्थापना हुई थी. हालांकि कुछ लोगों ने ऋषि कपूर को इस ट्वीट के लिए धन्यवाद भी कहा.
Happy independence day to IND n Pak. We R same people divided by British and bad politics. God blessed u Amjad bhai.Wish Aman ki Aasha. ❤️
— Shankar Roy (@ShankarRoyy) August 13, 2017
Rishi sir आजाद तो हिन्दुस्तान हुआ था पाकिस्तान तो पैदा हुआ था
— bhavna sharma (@sharmaabhavna45) August 13, 2017
Sir, it's 14th, not 13th Aug. You could have checked once. pic.twitter.com/NHlvNamqkB
— Mr Santa 🇮🇳 (@A_SantoBangali) August 13, 2017
ऐसा पहली बार नहीं है कि ऋषि कपूर ने पाकिस्तान के लिए कोई ट्वीट किया है. इसके पहले जून में जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में गई थी तो ऋषि कपूर ने यह ट्वीट किया था.
Congratulations Pakistan! You enter finals? Wow! Good to see you wearing our colour BLUE! Get ready to be BLUED now! We will BLUE you away!
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 14, 2017
उसके बाद जुलाई में जब महिला क्रिकेट टीम लॉर्ड्स में खेलने वाली थी, तो ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा था- जैसे सौरव गांगुली ने 2002 में लॉर्ड्स के मैदान में अपनी जर्सी लहराई थी, वैसा ही कुछ मैं इस बार भी देखना चाहता हूं. उनके इस ट्वीट पर भी लोगों ने उन्हें भला-बुरा कहा था.
Waiting for a repeat of Sourav Ganguly's act on the balcony of The Lords Ground,London,when India beat England 2002 NatWest series final! YO pic.twitter.com/z1XAde3JLb
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 23, 2017