scorecardresearch
 

ऋषि कपूर ने लिए बप्पी लहरी के मजे, यूं दी धनतेरस की बधाई

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कई बार वे ऐसे पोस्ट करते हैं जो काफी दिलचस्प होते हैं. हाल ही में उन्होंने सिंगर-कंपोजर बप्पी लहरी की तस्वीर शेयर कर एक अलग ही अंदाज में लोगों को धनतेरस की बधाई दी.

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कई बार वे ऐसे पोस्ट करते हैं जो काफी दिलचस्प होते हैं. हाल ही में उन्होंने सिंगर-कंपोजर बप्पी लहरी की तस्वीर शेयर कर एक अलग ही अंदाज में लोगों को धनतेरस की बधाई दी. ऋषि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बप्पी लहरी की फोटो पोस्ट की जिसमें उन्होंने सोने के कई चेन पहन रखी है. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरे दोस्त बप्पी लहरी.'

ट्विटर यूजर्स को ऋषि कपूर का ये अंदाज खूब भाया. एक यूजर ने लिखा, 'बप्पी जी सोना है.' दूसरे यूजर ने लिखा बप्पी ज्वेलरी शॉप. वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया कि हम तो धनतेरस बप्पीजी की फोटो देखकर ही मना लेते हैं. इसी तरह और कई यूजर्स ने ऋषि के इस पोस्ट पर फनी कमेंट्स किए हैं. इस पोस्ट को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

न्यूयॉर्क से इंडिया कब लौटे ऋषि कपूर?

न्यूयॉर्क में 11 महीने तक इलाज कराने के बाद ऋषि कपूर इस साल सितंबर में भारत लौटे थे. अपने ट्रीटमेंट के बारे में बात करते हुए उन्होंने बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, 'सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इन 9 महीनों ने जल्दी ठीक होने के साथ-साथ मुझे बहुत कुछ सिखाया भी है. मुझमें अब काफी धीरज आ गया है, जो पहले नहीं था.'

बता दें कि ऋषि कपूर न्यूयॉर्क से लौटने के बाद अब एक बार फिर अपनी लाइफ का खुले दिल से जी रहे हैं. हाल ही में ऋषि कपूर फिल्म देखने पहुंचे थे. वहां पर वे काफी खुश नजर आए और उन्होंने फैन्स के साथ फोटो भी क्लिक कराईं. इस दौरान ऋषि कपूर हमेशा की तरह काफी एनर्जेटिक दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था.

Advertisement
Advertisement