ऋषि कपूर लंबे समय से न्यूयॉर्क में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया पर वो अपडेट करना नहीं भूलते. सोमवार को ऋषि कपूर ने अपने अकंल बॉलीवुड के शानदार एक्टर शशि कपूर के जन्मदिन पर बधाई ट्वीट साझा किया.
ऋषि कपूर ने लिखा, "Happy Birthday Shashi Uncle!" दूसरे ट्वीट में एक्टर ने शशि कपूर की परिवार संग तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "परिवार के लिए कितना गौरवपूर्ण पल था. परिवार में तीसरा दादा साहब फालके अवॉर्ड आया. जन्मदिन की बधाई अकंल." 2014 में शशि कपूर को दादा साहब फालके अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
What a proud moment for the Shashi Kapoor family ! Dada Sahab Phalke award for him. Third Phalke Award in the family! Happy Birthday uncle! pic.twitter.com/0et8LUVM4e
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 18, 2019
Happy Birthday Shashi Uncle! pic.twitter.com/2ddFYW7CTv
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 18, 2019
दिवंगत स्टार शशि कपूर को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट किया. हिंदी सिनेमा की कई शानदार फिल्मों में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की यादगार जोड़ी नजर आ चुकी है.
T 3122 - मनुष्य और जीवन की विडम्बना ! एक तरफ़ , मृत्यु की घोषणा , एक तरफ़ जयंती की । Manohar Parrikar .. Shashi Kapoor !🙏🙏🇮🇳 pic.twitter.com/fPj7DbrtB6
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 17, 2019
बता दें कि शशि कपूर ने अपने करियर की शुरुआत पिता पृथ्वीराज कपूर के नाट्य मंडली से की थी. उन्होंने पहली बार 1944 में पृथ्वी थियेटर के नाटक शंकुतला में अपनी अदाकारी दिखाई थी. एक्टर ने हिंदी सिनेमा में तकरीबन 150 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने कई इंग्लिश लैग्वेंज की फिल्मों में भी काम किया.
अपने शानदार करियर में शशि कपूर को एक बार नेशनल अवॉर्ड, दो बार फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. 2011 में उन्हें पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया. साल 2017 में 79 साल की उम्र में शशि कपूर का देहांत हो गया.