एक्टर ऋषि कपूर के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक का माहौल है. लॉकडाउन के दौरान उनकी अंतिम यात्रा में बहुत कम लोग शरीक हुए. लिहाजा फैन्स हों या शुभचिंतक सभी सोशल मीडिया पर ही उन्हें अंतिम विदाई दे रहे हैं. ऋषि कपूर की एक्टिंग का जलवा ऐसा था कि पूरा बॉलीवुड उनका लोहा मानता था लेकिन क्या आप जानते हैं अदाकारी के इस जादूगर ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि मैं बस किस्मत पर चल रहा हूं. एक्टिंग जैसा कुछ है नहीं मेरे अंदर.
बात साल 1987 की है जब ऋषि कपूर अपने करियर के चरम पर थे. तब एक इंटरव्यू के दौरान ऋषि कपूर ने कहा था कि जितना प्यार मुझे पब्लिक ने दिया है अगर उतना मेरे बच्चों को भी मिले तो मुझे बहुत खुशी होगी. ऋषि कपूर ने कहा था कि मैं तो भीख मांगता हूं जनता से कि मेरे बच्चों को भी प्यार करें. इसी इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने बताया कि उन्हें तो फिल्म मेकिंग का माहौल बचपन से ही मिला. उन्होंने कहा कि वह शुक्रगुजार हैं कि उन्हें ऐसे घर में जन्म मिला.
ऋषि कपूर-इरफान खान को यहां दें श्रद्धांजलि
ऋषि कपूर ने कहा कि आरके स्टूडियो में अपने पापा, दादाजी और चाचा को काम करते देखना उनके लिए फायदेमंद रहा. ऋषि कपूर ने कहा कि बड़े होकर एक्टर बनूं ये बचपन से ही चाहा था लेकिन किस्मत का भी इसमें बहुत अहम रोल रहा. ऋषि कपूर ने कहा, "कला के साथ अगर आदमी की थोड़ी किस्मत हो तो फिर एक बहुत ही सटीक कॉम्बिनेशन तैयार हो जाता है.
कैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया
जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द
किस्मत के भरोसे चल रहा हूं
ऋषि कपूर से पूछा गया कि किस्मत आपका साथ अब तक कितना देती रही है? तो जवाब में ऋषि कपूर ने कहा, "अभी तक तो मैं किस्मत के ऊपर ही चल रहा हूं. अपनी कला के ऊपर तो नहीं चल रहा हूं बिल्कुल भी. ईमान से कहता हूं ये बात.