मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि FTII (भारतीय फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट) का अध्यक्ष नियुक्त होने पर विरोध झेल रहे गजेंद्र चौहान को खुद यह पद छोड़ देना चाहिए.
गजेंद्र को पिछले महीने FTII का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसका इस इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स विरोध कर रहे हैं. कई नामी हस्तियों ने विद्यार्थियों के विरोध-प्रदर्शन का समर्थन किया. एक्टर ऋषि कपूर ने भी इस मसले पर ट्विटर पर अपने विचार रखे.
ऋषि ने लिखा, 'मशविरा. इन सब विरोध-प्रदर्शनों और विवाद के बाद एफटीआईआई
अध्यक्ष गजेंद्र चौहान को खुद पद त्याग देना चाहिए. विद्यार्थियों के लिए अच्छा होगा.'
Advice. After all the protests and controversy,Gajendra Chauhan,the FTII
Chairman should voluntarily retire. Will do good to the students.
— rishi kapoor (@chintskap) July 10, 2015
उन्होंने लिखा, 'अगर उन्हें आप नहीं
चाहिए, तो नहीं चाहिए. अध्यक्षता के लिए जोरआजमाइश करने से कोई फायदा नहीं है. आत्मसम्मान दिखाएं और पद छोड़
दे
If they don't want you, they
don't want you.By pushing for the chairmanship is getting you no where.Let self pride play a role and
retire!
— rishi kapoor (@chintskap) July 10, 2015
इससे पहले ऋषि कपूर के एक्टर बेटे रणबीर कपूर ने भी प्रदर्शन कर रहे FTII के स्टूडेंट्स का समर्थन किया था.
इनपुट: IANS