सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर और ट्विंकल खन्ना के बीच नोक-झोंक तो चलती ही रहती है. ऐसा ही कुछ 4 सितम्बर को ऋषि कपूर के बर्थ डे पर भी देखने को मिला.
सभी सिलेब्स की तरह ऋषि भी ट्विटर पर अपने बर्थडे पर ट्रेंड कर रहे थे. उनके फैन्स और बॉलीवुड की हस्तियां उन्हें बधाई दे रहे थे. इसी बीच ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर ऋषि कपूर को कुछ इस अंदाज में बधाई दी. ट्विंकल ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे अंकल! भगवान करे आपकी उम्र बढ़े, आप विवेकी हों और नीतू आंटी को परेशान करना बंद कर दें.'
इसके जवाब में ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, 'थैंक्यू. नीतू को तो मैं बाद में देख लूंगा. पहले आप मुझे सताना बंद करें.'
Happy birthday @chintskap uncle ! May you get older, wiser and stop troubling Neetu aunty so much :)
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) September 4, 2016
बता दें, इसके पहले ऋषि कपूर ने ट्विंकल के बर्थडे पर कुछ ऐसे विश किया था, 'जन्मदिन मुबारक डियर वन! जब बॉबी 1973 में 'अक्सर कोई लड़का' के जरिए मैं तुम्हारी मम्मी को रिझाने की कोशिश कर रहा था, उस समय तुम उनके पेट में थीं...हा हा हा!' इस पर काफी लोगों ने ऐतराज जताया था लेकिन उस समय ट्विंकल ने ट्वीट कर कहा था, 'सब इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं. ऋषि अंकल का ट्वीट बहुत स्वीट था.'
लगता है दोनों को एक दूसरे की टांग खींचने में काफी मजा आता है.