सिंगिंग रियलिटी शो 'राइजिंग स्टार 2' के विनर हेमंत बृजवासी बने. उन्हें बतौर विजेता राइजिंग स्टार की ट्रॉफी और 20 लाख रुपये मिले. फिनाले में हेमंत के साथ विष्णुमाया रमेश, रोहनप्रीत सिंह और जैद अली पहुंचे थे. तकरीबन तीन महीने चले इस शो में कई बेहतरीन कलाकारों ने शिरकत की. इस बार शो को संगीत जगत के दिग्गज शंकर महादेवन, मोनाली ठाकुर और दिलजीत दोसांझ जज रहे थे.
Our winner @hemantbrijwasii786 with his well-deserved trophy. #RisingStar2GrandFinale
2009 में जीता 'सारेगामा लिटिल चैम्प'
राइजिंग स्टार का खिताब अपने नाम करने वाले हेमंत ब्रजवासी ने 2009 में 'सारेगामा लिटिल चैम्प' की ट्रॉफी अपने नाम की थी. वे 'इंडियाज गॉट टैलेंट' और 'जो जीता वही सिकंदर' के पार्टिसिपेंट भी रह चुके हैं. हेमंत को ट्रॉफी जीतने से पहले ही शंकर महादेवन ने उन्हें अपने साथ फिल्म में एक गाना गाने का मौका भी दिया.
शो के फिनाले में पहुंची आलिया भट्ट
सिंगिंग रिएलटी शो राइजिंग स्टार 2 में आलिया भट्ट ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. शो में वो अपनी आने वाली फिल्म 'राजी' का प्रमोशन करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने फिल्म का एक गाना भी दर्शकों के लिए गाया. शंकर महादेवन ने अपने इंस्टाग्राम पर आलिया के साथ गाया हुआ ये गाना शेयर किया है.