बारिश ने महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में जमकर कहर बरपाया हुआ है. कई इलाकों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया था. हालांकि बारिश कम होने के कारण कोल्हापुर में नदियों का जलस्तर घट रहा है. इस वजह से निचले इलाकों से बाढ़ का पानी निकलना शुरू हो गया है. ऐसे में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए बॉलीवुड एक्टर रिेतेश देशमुख सामने आए हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के राहत कोष में 25 लाख रुपये का फंड जमा करवाया है.
यह जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है और रितेश की इस पहल के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें रितेश देशमुख, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 25 लाख रुपये का चेक देते नजर आ रहे हैं. इस फोटो में रितेश की पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी उनके साथ मौजूद हैं.
Thank you Riteish and Genelia Deshmukh for the contribution of ₹25,00,000/- (₹25 lakh) towards #CMReliefFund for #MaharashtraFloods !
@Riteishd @geneliad pic.twitter.com/Y6iDng2epD
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 12, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इस पोस्ट के कैप्शन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लिखा, ''सीएम राहत कोष में बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 लाख रुपये का योगदान देने के लिए रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख का शुक्रिया.''
वर्क फ्रंट की बात करें तो रितेश ने हाल ही में मिलाप जावेरी की फिल्म मरजावां की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा वह सुपरहिट फ्रैंचाइजी हाउसफुल के चौथे पार्ट में नजर आएंगे. वह इसके पिछली तीन फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं. रितेश ने बागी 3 फिल्म को भी साइन किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ के भाई का रोल प्ले करेंगे.