scorecardresearch
 

रितेश-जेनेलिया ने किया अपने दूसरे बेटे के नाम का ऐलान

रितेश देशमुख और जेनेलिया ने अपने दूसरे बेटे के नाम का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
X
जेने‍लिया और रितेश
जेने‍लिया और रितेश

Advertisement

अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने अपने दूसरे बेटे का नाम राहिल रितेश देशमुख रखा है रितेश और जेनेलिया को इस महीने की शुरुआत में दूसरा बेटा हुआ था. उन्होंने रविवार को ट्विटर के माध्यम से अपने फैन्स और शुभचिंतकों के साथ अपने बेटे का नाम शेयर किया.

रितेश ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने काले रंग के बैकग्राउंड के साथ गुलाबी रंग से बेटे का नाम लिखा. रितेश ने ट्विटर पर राहिल को यंगेस्ट देशमुख कहा.

जेनेलिया ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया और लिखा, 'राहिल रितेश देशमुख.' रितेश और जेनेलिया की प्रेम कहानी 2003 से शुरू हुई. दोनों 2012 में शादी के बंधन में बंध गए. इसके बाद उनके घर 2014 में बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम रियान रखा गया.

Advertisement
Advertisement