रितेश देशमुख ने मुंबई के रायगढ़ फोर्ट में छत्रपति शिवाजी के स्टेच्यू के सामने फोटोशूट कराने के लिए माफी मांग ली है. उन्होंने अपने फोटोशूट की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थी, जिसके बाद कुछ लोग उनका विरोध कर रहे थे.
रितेश 5 जुलाई को प्रोड्यूसर रवि जाधव और विश्वास पाटिल के साथ गए थे. विश्वास कई उपन्यासों के लेखक हैं. रितेश ने कहा कि वो शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेने गए थे. उन्होंने कहा- 'मैं उनके सम्मान में नीचे झुका और उनको माला पहनाई. मैं उनकी चरणों में कई सालों से बैठना चाहता था. जब मैं वहां बैठा था तो हमने कुछ तस्वीरें खिंचवाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. यह सब करते समय हमारे मन में सिर्फ भक्ति भाव थी. हम किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहते थे. अगर किसी को इससे दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगना चाहता हूं.'
Visited Raigad Fort this morning, the capital of Maratha Empire. It’s an unimaginable high to feel the presence of one of the greatest warriors born in India Shri Chhatrapati Shivaji Maharaj. Nothing is more invigorating than bowing down and seeking his blessings. pic.twitter.com/MLAZ9MD8VF
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 5, 2018
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 6, 2018
बीजेपी सांसद और मराठा राजा के वंशज सम्भाजी छत्रपति ने कहा कि रितेश ने जो किया है, वो निंदनीय है. ऐसी जगहों के लिए कुछ कानून है, जिसका पालन सबको करना चाहिए.
पांचवीं सालगिरह पर रितेश ने जेनेलिया को ऐसे किया विश
सम्भाजी छत्रपति रायगढ़ फोर्ट अथॉरिटी के प्रेसिडेंट भी हैं. कई सामाजिक संगठन भी रितेश के इस काम को बेवकूफी भरा बता रहे हैं.