scorecardresearch
 

छत्रपति शिवाजी के स्टेच्यू के सामने फोटोशूट कराने के लिए रितेश ने मांगी माफी

रितेश देशमुख ने मुंबई के रायगढ़ फोर्ट में  छत्रपति शिवाजी के स्टेच्यू के सामने फोटोशूट कराने के लिए माफी मांग ली है.

Advertisement
X
रितेश देशमुख
रितेश देशमुख

Advertisement

रितेश देशमुख ने मुंबई के रायगढ़ फोर्ट में  छत्रपति शिवाजी के स्टेच्यू के सामने फोटोशूट कराने के लिए माफी मांग ली है. उन्होंने अपने फोटोशूट की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थी, जिसके बाद कुछ लोग उनका विरोध कर रहे थे.

रितेश 5 जुलाई को प्रोड्यूसर रवि जाधव और विश्वास पाटिल के साथ गए थे. विश्वास कई उपन्यासों के लेखक हैं. रितेश ने कहा कि वो शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेने गए थे. उन्होंने कहा- 'मैं उनके सम्मान में नीचे झुका और उनको माला पहनाई. मैं उनकी चरणों में कई सालों से बैठना चाहता था. जब मैं वहां बैठा था तो हमने कुछ तस्वीरें खिंचवाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. यह सब करते समय हमारे मन में सिर्फ भक्ति भाव थी. हम किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहते थे. अगर किसी को इससे दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगना चाहता हूं.'

Advertisement

बीजेपी सांसद और मराठा राजा के वंशज सम्भाजी छत्रपति ने कहा कि रितेश ने जो किया है, वो निंदनीय है. ऐसी जगहों के लिए कुछ कानून है, जिसका पालन सबको करना चाहिए.

पांचवीं सालगिरह पर रितेश ने जेनेलिया को ऐसे किया विश

सम्भाजी छत्रपति रायगढ़ फोर्ट अथॉरिटी के प्रेसिडेंट भी हैं. कई सामाजिक संगठन भी रितेश के इस काम को बेवकूफी भरा बता रहे हैं.

Advertisement
Advertisement