फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय के घर शुक्रवार के दिन अचानक से एक चोर घुस आया. विवेक ने आनन-फानन में अपने घर को सुरक्षित रखते हुये उस चोर को धर दबोचा और पुलिस को इसकी जानकारी दी.
First Look: रितेश देशमुख की फिल्म 'बैंकचोर' का पोस्टर रिलीज
जब पुलिस विवेक के घर पहुंची तो चोर के चेहरे से नकाब उतारा गया और चोर की शक्ल में नकाब के पीछे अभिनेता रितेश देशमुख छुपे थे. दरअसल ये सब कुछ एक मजाक था और विवेक अपनी अगली फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे, जिसमें वो अमजद खान सीबीआई की भूमिका में हैं.
ये कहानी तीन लोगों के बीच की है, जो बैंक में चोरी करने की प्लानिंग करते हैं. इस फिल्म में विवेक, रितेश के अलावा अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती भी हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज होगी. विवेक के इस नए प्रमोशन आइडिया से उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आए.@vivek_oberoi Looks Killer 🔫 in this Latest look in #BankChor.. Directed by Bumpy... Produced by Ashish Patil. 16 June 2017 release. #YFilms pic.twitter.com/4FMrJjMOJH
— Bollywood Farm (@bollywoodfarm) April 7, 2017