रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी मोस्ट एडोरेबल कपल्स में गिनी जाती है. शादी के सात साल बाद भी दोनों की केमिस्ट्री किसी फ्रेश पेयर से कम नहीं है. हाल ही में दोनों ने अपनी डेब्यू फिल्म के गाने पर डांस करते हुए सीन रिक्रिएट किया है. दोनों ने सोशल मीडिया पर डांस के शॉर्ट वीडियो क्लिप्स शेयर किए हैं.
दरअसल, रितेश ओर जेनेलिया अपने 17 साल पहले आई अपनी डेब्यू फिल्म तुझे मेरी कसम के एक गाने पर डांस किया है. दोनों किसी खेत में ट्रैक्टर के ऊपर बैठकर मस्ती करते दिख रहे हैं. गाने के ही कन्ट्यूनिंग पार्ट के लिए उन्होंने एक और वीडियो बनाया है. इसमें रितेश रेड शर्ट में और जेनेलिया पिंक सूट में बरगद के पेड़ के नीचे नजर आ रहे हैं. इन दोनों वीडियोज में दोनों की जोड़ी बेमिसाल लग रही है.
View this post on Instagram
पिछली बार रितेश देशमुख मरजावां में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने बौने विलेन का किरदार प्ले किया था. उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया भी नजर आए. फिल्म को दर्शकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिला. इसके अलावा वे हाउसफुल 4 में भी नजर आए थे. इस फिल्म को भी क्रिटिक्स ने गंदा रिव्यू दिया था. लेकिन इस फिल्म ने कमाई के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया.
View this post on Instagram
क्या हैं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स?
उनकी अपकमिंग फिल्मों में बागी 3 की चर्चा है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल में है. रितेश बॉलीवुड फिल्मों के अलावा मराठी सिनेमा में भी सक्रिय रहते हैं. वहीं फिल्मों से अलग वे पॉलिटिकल मामलों में भी बोलने से पीछे नहीं हटते.