scorecardresearch
 

रितेश देशमुख-जेनेलिया ने ट्रैक्टर पर चढ़कर किया डांस, देखें Video

रितेश ओर जेनेलिया अपने 17 साल पहले आई अपनी डेब्यू फिल्म तुझे मेरी कसम के एक गाने पर डांस किया है. दोनों किसी खेत में ट्रैक्टर के ऊपर बैठकर मस्ती करते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख
जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख

Advertisement

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी मोस्ट एडोरेबल कपल्स में गिनी जाती है. शादी के सात साल बाद भी दोनों की केमिस्ट्री किसी फ्रेश पेयर से कम नहीं है. हाल ही में दोनों ने अपनी डेब्यू फिल्म के गाने पर डांस करते हुए सीन रिक्रिएट किया है. दोनों ने सोशल मीडिया पर डांस के शॉर्ट वीडियो क्ल‍िप्स शेयर किए हैं.

दरअसल, रितेश ओर जेनेलिया अपने 17 साल पहले आई अपनी डेब्यू फिल्म तुझे मेरी कसम के एक गाने पर डांस किया है. दोनों किसी खेत में ट्रैक्टर के ऊपर बैठकर मस्ती करते दिख रहे हैं. गाने के ही कन्ट्यूनिंग पार्ट के लिए उन्होंने एक और वीडियो बनाया है. इसमें रितेश रेड शर्ट में और जेनेलिया पिंक सूट में बरगद के पेड़ के नीचे नजर आ रहे हैं. इन दोनों वीडियोज में दोनों की जोड़ी बेमिसाल लग रही है.

Advertisement

View this post on Instagram

‪17 years on .... fees like yesterday- reliving the memories of our debut film. #17YearsOfTujheMeriKasam @geneliad ‬ - Shot by @sandeep_films

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd) on

पिछली बार रितेश देशमुख मरजावां में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने बौने विलेन का किरदार प्ले किया था. उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया भी नजर आए. फिल्म को दर्शकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिला. इसके अलावा वे हाउसफुल 4 में भी नजर आए थे. इस फिल्म को भी क्रिटिक्स ने गंदा रिव्यू दिया था. लेकिन इस फिल्म ने कमाई के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया.

View this post on Instagram

#RishiandAnjali❤️ #Bestfriends #Lovers #partnerincrime #parents. Sounds pretty much like us @Riteshd... Forever Together- #tujhemerikasam

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad) on

क्या हैं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स?

उनकी अपकमिंग फिल्मों में बागी 3 की चर्चा है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल में है. रितेश बॉलीवुड फिल्मों के अलावा मराठी सिनेमा में भी सक्रिय रहते हैं. वहीं फिल्मों से अलग वे पॉलिटिकल मामलों में भी बोलने से पीछे नहीं हटते.

Advertisement
Advertisement