बॉलिवुड अभिनेता रितेश देशमुख के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या बढ़कर 5 लाख पंहुच चुकी है.
इस 36 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या 5 लाख पंहुचने पर ट्विटर अकाउंट पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट भी किया है.
ट्वीट करते हुए रितेश ने लिखा है, 'कुछ और खचाक्क्क्क हो जाए' .
We are 500,000 on Instagram #RiteishDeshmukh - thank you for being so wonderful - Kuch aur Khachakkkkk ho jaaye. pic.twitter.com/FY41UhmNrB
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 7, 2015
रितेश देशमुख को हाल ही में कुआलालंपुर में आयोजित आइफा समारोह में 'बेस्ट एक्टर मेल सपोर्टिंग ' का अवॉर्ड मिला है. यह अवॉर्ड उन्हे एक विलेन में शानदार एक्टिंग के लिए मिला.
इनपुट: PTI