कुछ दिन पहले खबर आई थी कि यशराज फिल्म्स ने अपनी फिल्म बैंक चोर से कॉमेडियन कपिल शर्मा की छुट्टी कर दी है. अब प्रोडक्शन हाउस ने खबर जारी की है कि उनकी फिल्म में रितेश देशमुख लीड किरदार में नजर आएंगे. बैंक चोर जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है और फिल्म 2015 के शुरू में रिलीज होगी.
रितेश बताते हैं, “मुझे स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई. कैरेक्टर भी अच्छा लगा. टीम भी. यह कहानी मुझे हंसाने का भरपूर मौका देती है. अब शहर के नए बैंक चोर को देखिएगा आप.”