बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने एक ट्वीट करके बताया है कि अक्षय कुमार सबसे बड़े टैक्स पेयर कैसे बन जाते हैं. हालांकि उन्होंने यह बात परिणीति चोपड़ा के फनी ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए कही है. दरअसल, अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा द कपिल शर्मा शो पर अपनी फिल्म केसरी का प्रमोशन करने पहुंचे थे. शो पर परिणीति ने बताया था कि शूटिंग के दौरान वक्त काटने के लिए अक्षय और परिणीति कार्ड्स खेला करते थे.
परिणीति ने बताया कि गेम्स में परिणीति अक्षय ने इतने पैसे हार चुकी हैं कि उन्हें अक्षय को बहुत से पैसे चुकाने हैं. शो पर अक्षय परिणीति की यह बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके बाद परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसमें वह अक्षय कुमार को पैसे देती नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ परिणीति ने अखबार की वो कटिंग भी शेयर की जिसमें अक्षय के पैसे उन पर उधार होने की खबर छपी थी.
I was told by a newspaper that ..... so ... @akshaykumar pic.twitter.com/bgr70uxEQy
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) March 15, 2019
परिणीति चोपड़ा ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "मुझे एक अखबार ने बताया था तो..... अक्षय कुमार को." परिणिति चोपड़ा द्वारा अक्षय कुमार के पैसे वापस करने वाले इस ट्वीट पर रितेश देशमुख ने भी मस्ती की. रितेश देशमुख ने परिणीति के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "अब आप लोगों को पता चला कि अक्षय कुमार देश के सबसे बड़े टैक्सपेयर किस तरह बन गए हैं?"
Now you guys know how @akshaykumar becomes the highest taxpayer in the country. We the co-actors contribute heavily. He has the most innovative games ... he can have his own mini-olympics. https://t.co/QEHztjHRlh
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 17, 2019
रितेश देशमुख ने लिखा, "हम उनके को-स्टार्स के तौर पर बड़ी भूमिका निभाते हैं. उनके पास सबसे ज्यादा रचनात्मक खेल हैं. वह चाहें तो अपना खुद का ओलंपिक आयोजित करा सकते हैं." दिलचस्प बात ये रही कि अक्षय कुमार ने भी रितेश देशमुख के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. अक्षय ने रितेश के ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा, "शुक्रिया. शुक्रिया. इससे मुझे याद आया. तुम आज दोपहर बाद क्या कर रहे हो? क्यों ना लूडो की एक बाजी हो जाए?
Thank you thank you 🙏🏻 That reminds me, what are you doing this afternoon? How about a game of Ludo 😜 https://t.co/XcnQMHyMqh
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 17, 2019
Now you guys know how @akshaykumar becomes the highest taxpayer in the country. We the co-actors contribute heavily. He has the most innovative games ... he can have his own mini-olympics. https://t.co/QEHztjHRlh
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 17, 2019
अक्षय कुमार के साथ फिल्म जॉली एलएलबी-2 में काम कर चुकीं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने रितेश देशमुख से पूछा कि मुझे बताओ कि मैं अपने 2000 रुपये उससे किस तरह वापस ले सकती हूं? उधर अक्षय कुमार ने कहा, "रुके रहो. हाउसफुल 4 का प्रमोशन जल्द ही शुरू होने जा रहा है."