scorecardresearch
 

बेटे के बर्थ डे पर बोले रितेश, पिछले साल कैप्टन अमेरिका थे अब स्पाइडरमैन

रितेश ने अपने बेटे के दो फोटोज को इंस्टाग्राम पर डाला और लिखा- Rahyl बेटा जब तुम पैदा हुए थे, डॉक्टर ने मुझे आ के कहा - मुबारक हो आपके घर सुपरहीरो पैदा हुआ है. पिछले साल तुम कैप्टेन अमेरिका थे, इस साल स्पाइडर मैन हो.

Advertisement
X
रितेश देशमुख अपने बेटे के साथ सोर्स इंस्टाग्राम
रितेश देशमुख अपने बेटे के साथ सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

रितेश देशमुख अपनी कॉमेडी फिल्मों के साथ ही साथ नॉर्मल लाइफ में भी अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने बेटे को भी फनी अंदाज में बर्थ विश किया है और अपनी वाइफ जेनेलिया को लेकर भी जोक किया.

रितेश ने अपने बेटे के दो फोटोज को इंस्टाग्राम पर डाला और लिखा- Rahyl बेटा जब तुम पैदा हुए थे, डॉक्टर ने मुझे आ के कहा - मुबारक हो आपके घर सुपरहीरो पैदा हुआ है. पिछले साल तुम कैप्टेन अमेरिका थे, इस साल स्पाइडर मैन हो. मैं सोच रहा हूँ तुम्हारी माँ का नाम जेनेलिया है या मार्वेल. #HappyBirthdayRahyl

View this post on Instagram

Rahyl बेटा जब तुम पैदा हुए थे, डॉक्टर ने मुझे आ के कहा - मुबारक हो आपके के घर Super Hero पैदा हुआ है। पिछले साल तुम Captian America थे, इस साल Spider-Man हो। मैं सोच रहा हूँ तुम्हारी माँ का नाम @geneliad है या Marvel. I wish I could grow up to be like you... more caring, more loving & more hugging. Happy Birthday my darling son.

Advertisement

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd) on

पिता के बर्थ डे पर शेयर किया था रितेश ने इमोशनल पोस्ट

बता दें कि रितेश ने अपने बेटे से पहले अपने पिता के बर्थडे पर भी एक वीडियो बनाया था जिसे बहुत पसंद किया गया था. इस वीडियो में वह अपने पापा के कपड़ों के पास जाकर उनकी बाजू में हाथ डालते हैं और खुद ही उस हाथ से खुद को पुचकारने लगते हैं. ऐसा कर वे एक बार फिर अपने पिता की मौजूदगी को महसूस करने की कोशिश करते हैं. इस वीडियो को 20 लाख से ज्यादा बार देखा गया और फैन्स ने भी उनके पिता और पूर्व महाराष्ट्र सीएम विलासराव देशमुख को याद किया था.

बता दें कि रितेश देशमुख इन दिनों जमकर टिकटॉक वीडियो बना रहे हैं और वह इन वीडियोज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट करते रहते हैं. रितेश ने अपना हेयर स्टाइल भी बदल लिया है. उनका ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement
Advertisement