रितेश देशमुख अपनी कॉमेडी फिल्मों के साथ ही साथ नॉर्मल लाइफ में भी अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने बेटे को भी फनी अंदाज में बर्थ विश किया है और अपनी वाइफ जेनेलिया को लेकर भी जोक किया.
रितेश ने अपने बेटे के दो फोटोज को इंस्टाग्राम पर डाला और लिखा- Rahyl बेटा जब तुम पैदा हुए थे, डॉक्टर ने मुझे आ के कहा - मुबारक हो आपके घर सुपरहीरो पैदा हुआ है. पिछले साल तुम कैप्टेन अमेरिका थे, इस साल स्पाइडर मैन हो. मैं सोच रहा हूँ तुम्हारी माँ का नाम जेनेलिया है या मार्वेल. #HappyBirthdayRahyl
View this post on Instagram
Advertisement
पिता के बर्थ डे पर शेयर किया था रितेश ने इमोशनल पोस्ट
बता दें कि रितेश ने अपने बेटे से पहले अपने पिता के बर्थडे पर भी एक वीडियो बनाया था जिसे बहुत पसंद किया गया था. इस वीडियो में वह अपने पापा के कपड़ों के पास जाकर उनकी बाजू में हाथ डालते हैं और खुद ही उस हाथ से खुद को पुचकारने लगते हैं. ऐसा कर वे एक बार फिर अपने पिता की मौजूदगी को महसूस करने की कोशिश करते हैं. इस वीडियो को 20 लाख से ज्यादा बार देखा गया और फैन्स ने भी उनके पिता और पूर्व महाराष्ट्र सीएम विलासराव देशमुख को याद किया था.
बता दें कि रितेश देशमुख इन दिनों जमकर टिकटॉक वीडियो बना रहे हैं और वह इन वीडियोज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट करते रहते हैं. रितेश ने अपना हेयर स्टाइल भी बदल लिया है. उनका ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.