scorecardresearch
 

बेटे रियान ने पहली बार रितेश को कहा 'बाबा'

अभिनेता रितेश देशमुख के लिए नए साल का आगाज किसी खुशनुमा पल से कम नहीं है. दरअसल, वह इस बात से बेहद उत्साहित हैं कि उनके बेटे रियान ने पहली बार उन्हें 'बाबा' कहा.

Advertisement
X
रितेश देशमुख अपने बेटे रि‍यान के साथ
रितेश देशमुख अपने बेटे रि‍यान के साथ

Advertisement

अभिनेता रितेश देशमुख के लिए नए साल का आगाज किसी खुशनुमा पल से कम नहीं है. दरअसल, वह इस बात से बेहद उत्साहित हैं कि उनके बेटे रियान ने पहली बार उन्हें 'बाबा' कहा.

रितेश ने अपने के साथ यह खुशनुमा पल शुक्रवार को ट्विटर पर साझा किया. जेनेलिया और रितेश देशमुख ने 25 दिसंबर, 2014 को बेटे रियान का स्वागत किया था.

रितेश ने ट्विटर पर लिखा , '2016 की क्या शुरुआत है. मेरे बेटे ने मुझे देखा और पहली बार 'बाबा' कहा.'

रितेश देशमुख के पास 'बैंक चोर', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' और 'हाउसफुल 3' जैसी फिल्में हैं.





Advertisement
Advertisement