काफी दिनों से चर्चा का विषय बनी फिल्म 'बैंक चोर' की शूटिंग मुंबई के महबूब स्टूडियो में आज शुरू हो गई है.
फिल्म में रितेश देशमुख एक ईश्वर में विश्वास रखने वाले मराठी का किरदार निभा रहें हैं, जो बैंक का लोन ना चुका पाने की वजह से अपने दो दोस्तों के साथ उसी बैंक में चोरी करने का प्लान बनाता है. वहीं, दूसरी तरफ लगभग एक साल बाद फिल्म कर रहे विवेक ओबरॉय इस फिल्म में एक CBI ऑफिसर का किरदार निभा रहें हैं.
वैसे, असल जिंदगी में भी रितेश ने बचपन में स्केच पेन चुराया था और वो स्कूल में दोस्तों के टिफिन चुराकर खाना खाने में माहिर थे. यशराज फिल्म्स के बैनर तले ये रिलीज हो रही है.