scorecardresearch
 

रितेश ने ट्विटर पर शेयर की बेटे और जेनेलिया संग शानदार तस्वीर

अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर एक्टर रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर पहली बार अपने बेटे रिआन की तस्वीरें शेयर की हैं

Advertisement
X
Genilia D'souza, Ritesh Deshmukh and Riaan
Genilia D'souza, Ritesh Deshmukh and Riaan

अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर एक्टर रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर पहली बार अपने बेटे रिआन की तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement

नवंबर 2014 में रितेश और जेनेलिया डिसूजा के घर पहले बच्चे के रूप में बेटे रिआन की किलकारियां गूंजी थीं. 36 साल के रितेश ने मंगलवार को अपने दिवंगत पिता विलासराव देशमुख के 70वें जन्मदिन पर ट्विटर पर तीन तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में रितेश नन्हे रिआन को बांहों में थामे नजर आए. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'मेरे पिता के 70वें जन्मदिन पर रिआन छह माह का हो गया है.'

 

दूसरी फोटो में रितेश , जेनेलिया और रिआन तीनों नजर आए. इस कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'रिआन ने हमें पूरा कर दिया.'

 

वहीं, तीसरी तस्वीर में रिआन अपने दिवंगत दादाजी पूर्व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को प्रणाम करते दिखा. रितेश ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "रिआन अपने दादाजी को उनके70वें जन्मदिन पर उन्हें प्रणाम कर रहा है.'

Advertisement

 

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement