अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर एक्टर रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर पहली बार अपने बेटे रिआन की तस्वीरें शेयर की हैं.
नवंबर 2014 में रितेश और जेनेलिया डिसूजा के घर पहले बच्चे के रूप में बेटे रिआन की किलकारियां गूंजी थीं. 36 साल के रितेश ने मंगलवार को अपने दिवंगत पिता विलासराव देशमुख के 70वें जन्मदिन पर ट्विटर पर तीन तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में रितेश नन्हे रिआन को बांहों में थामे नजर आए. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'मेरे पिता के 70वें जन्मदिन पर रिआन छह माह का हो गया है.'
On my Father's #70thBirthAnniversary Riaan turns 6 months old. pic.twitter.com/7CZMn1bRZd
— Riteish
Deshmukh (@Riteishd) May 26,
2015
दूसरी फोटो में रितेश , जेनेलिया और रिआन तीनों नजर आए. इस कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'रिआन ने हमें पूरा कर दिया.'
Riaan completes
Us @geneliad pic.twitter.com/okAA8KKueQ
— Riteish
Deshmukh (@Riteishd) May 26,
2015
वहीं, तीसरी तस्वीर में रिआन अपने दिवंगत दादाजी पूर्व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को प्रणाम करते दिखा. रितेश ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "रिआन अपने दादाजी को उनके70वें जन्मदिन पर उन्हें प्रणाम कर रहा है.'
Riaan paying his
respects to his grandfather #VilasraoDeshmukh #70thBirthAnniversary
pic.twitter.com/sBn41btKHa
— Riteish
Deshmukh (@Riteishd) May 26,
2015
इनपुट: IANS