scorecardresearch
 

जूनियर रितेश का नाम है... रियान देशमुख

बॉलीवुड के अभि‍नेता रितेश देशमुख के घर कुछ दिन पहले नन्हा मेहमान आया है. रितेश की पत्नी जेनेलिया ने बेटे को जन्म दिया. जेनेलिया ने ट्वीट करके बताया की उन दोनों ने मिलकर अपने बेटे का नाम रिआन रितेश देशमुख रख दिया है.

Advertisement
X

रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने 25 नवंबर 2014 को एक खूबसूरत से बेटे को जन्म दिया था. उसका नामांकरण कर दिया गया है. अब दुनिया जूनियर रितेश को रियान के नाम से बुलाएगी. इसकी जानकारी पापा रितेश ने ट्विटर के जरिए दी.

Advertisement
नामांकरण की खातिर रितेश देशमुख के घर पर बरसा का आयोजन हुआ था. इस दौरान उनकी पूरी फैमिली मौजूद थी. रियान के जन्म के बाद से ही पूरे देशमुख परिवार में जश्न का माहौल है. फैन्स तो अब यहीं चाहते हैं कि रियान पापा रितेश का नाम पूरी दुनिया में रौशन करे.

 

Advertisement
Advertisement