रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने 25 नवंबर 2014 को एक खूबसूरत से बेटे को जन्म दिया था. उसका नामांकरण कर दिया गया है. अब दुनिया जूनियर रितेश को रियान के नाम से बुलाएगी. इसकी जानकारी पापा रितेश ने ट्विटर के जरिए दी.
Our Son 'RIAAN RITEISH DESHMUKH'
— Genelia Deshmukh (@geneliad)
December 6, 2014
नामांकरण की खातिर रितेश देशमुख के घर पर बरसा का आयोजन हुआ था. इस दौरान उनकी पूरी फैमिली मौजूद थी. Blessed to have the entire family under one roof- for the 'Barsa' (naming
ceremony) of my lil one.
— Genelia Deshmukh (@geneliad) December 6, 2014
रियान के जन्म के बाद से ही पूरे देशमुख परिवार में जश्न का माहौल है.
फैन्स तो अब यहीं चाहते हैं कि रियान पापा रितेश का नाम पूरी दुनिया में रौशन करे.