scorecardresearch
 

रितेश देशमुख फिर से बने लड़की

बॉलीवुड के नए ऐक्टरों में अगर फिल्मों में सबसे ज्यादा लड़की बनने का रिकॉर्ड की रेस हो तो यह रेस रितेश देशमुख ही जीतेंगे. अपना सपना मनी मनी में वे लड़की बने थे. फिर एक बार से लड़की बने हैं.

Advertisement
X
हमशकल्स के एक सीन में राम कपूर, सैफ अली खान और रितेश देशमुख
हमशकल्स के एक सीन में राम कपूर, सैफ अली खान और रितेश देशमुख

बॉलीवुड के ऐक्टरों में अगर फिल्मों में सबसे ज्यादा लड़की बनने के रिकॉर्ड की रेस हो तो यह रेस रितेश देशमुख ही जीतेंगे. अपना सपना मनी मनी में वे लड़की बने थे. उसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में लड़की का गेटअप लिया. लगता है, वे इसे अपने लिए लकी मानने लगे हैं तो तभी तो हमशकल्स में भी वे लड़की बने हैं. लेकिन खास बात यह कि इस बार सैफ अली खान और राम कपूर ने भी बखूबी उनका साथ दिया है.

Advertisement

प्रोडक्शन टीम के सूत्र बताते हैं, 'हमने रितेश को अपना सपना मनी मनी में लड़की बनते देखा है. अब वे हमशकल्स में भी हैं. सैफ अली खान और राम कपूर इस गेटअप के लिए तैयार नहीं थे लेकिन डायरेक्टर साजिद खान ने उन्हें मना ही लिया.' फिल्म 20 जून को रिलीज हो रही है, देखें रितेश का लड़की बनना कितना लकी रहता है.

Advertisement
Advertisement