मोहित सूरी की आने वाली फिल्म एक विलेन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर के साथ रितेश देशमुख भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में रितेश नेगेटिव किरदार में दिखाई देंगे. ये पहला मौका है जब रितेश इस प्रकार का कोई किरदार निभाने जा रहे हैं. उनके किरदार की सबसे दिलचस्प बात यह है कि वे एक आम आदमी बने हैं.
आम आदमी के रूप में एक विलेन होना और भी ज़्यादा खतरनाक होता है और वो किरदार रितेश बखूबी निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनके पहनावे से भी पूरी तरह से आम आदमी का रूप झलक रहा है.
फिल्म के ट्रेलर में रितेश का खतरनाक अंदाज़ लोगों को खासा पसंद आ रहा है. इस किरदार के लिए रितेश ने कड़ी मेहनत की है. उनके शरीर पर बने टैटू को भी मेकअप से छुपाना पड़ता था. रितेश के बालों का स्टाइल भी पूरी तरह से बदलना पड़ा. यही नहीं, अपने किरदार को और बेहतर बनाने के लिए रितेश ने एक हफ्ते तक लोकल ट्रेन में भी सफर किया था.