आप कोई सरकारी दस्तावेज या आई कार्ड बनवाते हैं तो क्या सोशल साइट्स पर साझा करते हैं? लेकिन महाराष्ट्र के दिवंगत मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे और बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने ऐसा किया है. उन्होंने ट्विटर पर अपने आधार कार्ड की तस्वीर शेयर की है.
इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मैंने आधार कार्ड बनवा लिया. और आपने?'
इस पर कई दिलचस्प कमेंट आए. किसी ने लिखा कि आधार कार्ड कहीं भी नहीं चलता, हर जगह पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है. एक ने लिखा, 'हां मैंने भी एक साल पहले अप्लाई किया था, पर अब तक कार्ड बनकर नहीं आया.'
एक सज्जन ने तो रितेश को आम आदमी बनने की बधाई भी दे डाली. एक लड़की ने लिखा, 'आधार कार्ड में तस्वीर की क्वालिटी अच्छी नहीं आती. पर रितेश आप इस तस्वीर में भी अच्छे लग रहे हैं.'