अभिनेता रितेश देशमुख भले ही ‘मस्ती, ‘मालामाल वीकली’ और ‘हे बेबी’ जैसी हास्य फिल्मों से फिल्मी करिअर में सफलता पायी हो लेकिन वह गुदगुदाने वाली फिल्में देखना पसंद नहीं करते.
रितेश ने कहा, ‘मैं कामेडी फिल्में नहीं देखता. अगर मैं डीवीडी खरीदने के लिये दुकान में जाता हूं और 100 डीवीडी खरीदता हूं तो उसमें से केवल एक हास्य फिल्म होगी. मैं इस प्रकार की फिल्में देखना पंसद नहीं करता.’
उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं अपनी फिल्में नहीं देखता. जब कभी भी मैं देखता हूं कि टीवी पर मेरी फिल्म आ रही है, मैं चैनल बदल देता हूं. मैं अन्य कलाकारों की फिल्मों और उनके काम को देखना पसंद करता हूं.’ 32 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह गुदगुदाने वाली भूमिका के लिये अन्य लोगों से बातचीत करते हैं और अन्य लोगों को देखते हैं.
उन्होंने कहा, ‘जब मैं अन्य लोगों को देखता हूं, तो कई ऐसे लोग हैं जो वास्तविक जीवन में काफी मजाकिया हैं. अगर मुझे चार लोगों का नाम लेना हो तो मैं साजिद नाडियाडवाला, साजिद खान, फराह खान तथा करण जौहर का नाम लूंगा. वे काफी मजाकिया हैं और उनमें हास्य की अच्छी समझ है. उनके साथ बातचीत करना अच्छा रहता है.’
रितेश जल्द ही एक और कामेडी फिल्म ‘हाउसफुल 2’ में नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्देशक साजिद खान हैं.