रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका का नया भोजपुरी रोमांटिक गाना दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है. गाने के बोल हैं... 'ए भुअरी मिले अइबे कि ना रे' (Ae Bhuari Mile Aibe Ki Na Re). यू-ट्यूब पर इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. गाने के बोल मुन्ना मोहित ने लिखे हैं और आशीष वर्मा ने इसका संगीत दिया है.
इस गाने को यू-ट्यूब पर 63 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. साल 2020 में रितेश पांडे के कई भोजपुरी गाने हिट हो चुके हैं. 'काशी हिले, पटना हिले, छपरा हिलेला' और 'गोरी तोहर चुनरी बा झलकऊवा' शामिल है.
रितेश पांडे के इस गाने में सेट का तामझाम बिलकुल नहीं है. वो एक नदी के किनारे नजर आते हैं और एक्ट्रेस एक घर के पास दिखाई देती हैं. इस गाने ने यू-ट्यूब पर 63,84,697 व्यूज बटोर लिए हैं.
देखें रितेश पांडे का यह गाना...
अंतरा सिंह प्रियंका और रितेश पांडे (Ritesh Pandey) की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दोनों ने अभी तक जितने गाने मिलकर गाए हैं वो हिट साबित हुए हैं. इस गाने को भी रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है.