खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया को लॉन्च हुए 2 हफ्ते बीत गए हैं. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. शो में पुराने सीजन्स के कंटेस्टेंट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं. मुंबई की फिल्म सिटी में शो शूट हो रहा है. इस बीच खबर है कि एक्टर ऋत्विक धनजानी ने बीच में ही शो छोड़ दिया है. चलिए जानते हैं इसकी वजह.
क्यों ऋत्विक ने छोड़ा खतरों के खिलाड़ी?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋत्विक ने रोहित शेट्टी का शो अचानक से छोड़ने का फैसला किया है. इसकी वजह बताते हुए ऋत्विक ने पर्सनल कमिटमेंट्स का हवाला दिया है. सूत्र के मुताबिक, शो में ऋत्विक काफी अच्छा कर रहे थे. वे इस शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक थे. लेकिन एक्टर को पर्सनल कमिटमेंट के चलते शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा. एक्टर को एक दिन के लिए मुंबई से बाहर ट्रैवल करना था.
ऐसे में कोरोना वायरस के नए रूल्स के मुताबिक, दूसरे कंटेस्टेंट्स और क्रू की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए एक्टर ने शो से बाहर होने का फैसला किया.
आसिम-हिमांशी का लेटेस्ट वीडियो 'दिल को मैंने दी कसम' रिलीज, दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
View this post on Instagram
Aʀᴜɴ ʙʜᴀɪʏᴀ...ᴡᴏʜ sɪʀғ ʟᴀᴀʟ ʀᴀɴɢ ᴍᴇɪɴ ʜɪ ᴅɪᴋʜᴛᴇ ʜᴀɪɴ...😄💢 . . . #Mogambo #shekharkapur
सुशांत के पिता की दूसरी शादी पर आया परिवार का जवाब, संजय राउत पर करेंगे मानहानि केस
सूत्र का कहना है कि ये फैसला लेना ऋत्विक के लिए काफी कठिन था. लेकिन उनके पास कोई और ऑप्शन नहीं था. बता दें, कोरोना की वजह से शहर के बाहर जाने के बाद ऋत्विक के लिए फिर से खतरों के खिलाड़ी शूट करना बाकियों के लिए रिस्की होता.
शो की शूटिंग के दौरान काफी सेफ्टी और एहतियात बरते जा रहे हैं. ऐसे में किसी भी सेलेब्स का बाहर जाकर आना दूसरे कंटेस्टेंट्स की सेहत पर असर डाल सकता था. अब ऋत्विक के जाने से उनके फैंस निराश तो जरूर होंगे. मालूम हो, ऋत्विक ने पहले हफ्ते ही चैंपियंस जैकेट बाकी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए अपने नाम की थी.